ETV Bharat / city

डलहौजी में पांच दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

डलहौजी के मॉल रोड के मुख्य बाजार में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया (FIRE INCIDENT IN DALHOUSIE) है. इस अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ (Five shops burnt in Dalhousie) है. वहीं पीड़ित दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा 20 हजार फोरी राहत राशि के तौर पर दी जा रही है.

FIRE INCIDENT IN DALHOUSIE
डलहौजी में पांच दुकानें जलकर राख
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 11:03 AM IST

डलहौजी/चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक के मॉल रोड के मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे आग भड़की (FIRE INCIDENT IN DALHOUSIE) गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया. जैसे ही इसकी खबर स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी.

वहीं आई.पी.एच विभाग के कर्मचारी व एयरफोर्स स्टेशन डलहौजी का अग्निशमन दस्ता भी आग पर नियंत्रण पाने में जुट (Five shops burnt in Dalhousie) गया. भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गई. गनीमत यह रही की आग को समय रहते काबू कर लिया गया अन्यथा होटल व साथ ही स्थित अन्य बाजार भी खाक हो सकते थे. जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है.

डलहौजी में पांच दुकानें जलकर राख.

एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि 5 दुकानें जली (Dalhousie SDM on fire case) है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. सभी को 20 हजार फोरी राहत दी जा रही है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: landslide in chamba: चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड, बड़ा हादसा होने से टला

डलहौजी/चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक के मॉल रोड के मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे आग भड़की (FIRE INCIDENT IN DALHOUSIE) गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया. जैसे ही इसकी खबर स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी.

वहीं आई.पी.एच विभाग के कर्मचारी व एयरफोर्स स्टेशन डलहौजी का अग्निशमन दस्ता भी आग पर नियंत्रण पाने में जुट (Five shops burnt in Dalhousie) गया. भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गई. गनीमत यह रही की आग को समय रहते काबू कर लिया गया अन्यथा होटल व साथ ही स्थित अन्य बाजार भी खाक हो सकते थे. जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है.

डलहौजी में पांच दुकानें जलकर राख.

एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि 5 दुकानें जली (Dalhousie SDM on fire case) है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. सभी को 20 हजार फोरी राहत दी जा रही है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: landslide in chamba: चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड, बड़ा हादसा होने से टला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.