चंबा: जनजातीय जिला चंबा में मंगलवार की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र चंबा जिले में जमीन से करीब पांच किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. भूकंप शाम करीब सात बजकर 38 मिनट पर आया था. वहीं, भूकंप के झटकों से लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि भूकंप की वजह से जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
चंबा में पिछले कुछ वर्षों से कई बार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. इससे पहले बीते 22 अगस्त को 2.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. विगत 25 जुलाई को भी यहां भूकंप आया था. साल 1905 में कांगड़ा और चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि समूचा हिमाचल खासकर पहाड़ी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-4 और जोन 5 में आता है. ऐसे में यहां पर भूकंप आने की संभावना ज्यादा रहती है.