चंबा: जिला की सुप्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में न केवल देश, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं. इसी कड़ी में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा और सेटेलाइट फोन का उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है.
पुलिस उपाधीक्षक रोहिन डोगरा ने बताया कि होटल प्रबंधक को निर्देश दिए गए है कि रिसेप्शन पर सूचना पट्ट प्रदर्शित करें कि बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे व सैटेलाइट फोन का प्रयोग प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया कि होटल संचालकों को लाइसेंस युक्त हथियार लेकर आने वाले पर्यटकों के संबंध में नजदीकी पुलिस थाना में सूचना देने और विदेशी पर्यटकों का अनिवार्य रूप से सी फार्म भरने के निर्देश दिए गए है.
डीएसपी डलहौजी ने बताया कि मुख्य प्रवेश द्वार तुनुहट्टी चेक पोस्ट पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बढाई गई है और बाहर से आने-वाले हर वाहन की गहनता से तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पर्टकों की मोबाइल नंबर भी नोट किये जा रहे है.
बता दें कि डलहौजी पंजाब व जम्मू कश्मीर की सीमा से लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सैन्य क्षेत्र व एयरफोर्स स्टेशन भी स्थापित किए गए है. वहीं, कोई बिना अनुमति के डलहौजी में ड्रोन कैमरों से शूटिंग करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.