चंबा: भरमौर एनएच के किनारे कई स्थानों पर अवैध रूप से निर्माण सामग्री रखने का मामला सामने आया है. साथ ही कई स्थानों पर अतिक्रमण कर व्यावसायिक गतिविधियां भी चलाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने विभाग व एनएच प्रबंधन को 15 दिन के अंदर अतिक्रमण को हटा कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.
एनएच और मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण होने के चलते यातायात की समस्या पैदा हो रही है. जिससे उपमंडलीय प्रशासन ने कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. एडीएम पीपी सिंह ने एनएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन आदेशों को आवश्यक बताते हुए कार्रवाई करने को कहा है.
![order copy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-adm-direction-img-10001_27072019220147_2707f_1564245107_418.jpg)
बता दें कि अगस्त में पवित्र मणिमहेश यात्रा भी आरंभ हो रही है. हांलाकि यात्रा शुरू होने से पहले यहां पर यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.