चंबा: डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने चंबा जिला के सदर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में शिकायत रजिस्टर से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सदर थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सदर थाने का महत्व समझाया.
पुलिस कर्मियों को मास्क पहनने के निर्देश
डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि जिला में सदर थाने का महत्व सबसे ज्यादा है. सदर थाने में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी डयूटी में किसी प्रकार की कोताही ना बरते. गश्त पर जाते समय पुलिस कर्मियों की वर्दी को देखकर लोग उनकी पहचान करते हैं. गश्त के दौरान पुलिस कर्मचारी पूरी वर्दी में जाएं. पुलिस कर्मियों को डयूटी के दौरान मास्क पहनना चाहिए.
पुलिस कर्मियों ने डीआईजी को बताई समस्याएं
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में तैनात कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर भी जानकारी हासिल की. डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि चंबा थाने का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
डीआईजी ने बॉर्डर इलाकों का किया निरीक्षण
दो दिवसीय दौरे के दौरान डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने जिला के बॉर्डर इलाकों का भी निरीक्षण किया. बॉर्डर में सेवाएं देने वाले पुलिस जवानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया. इसके साथ ही बॉर्डर में डयूटी को लेकर जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में हेरोइन और चंबा में चरस तस्करों पर लगाम लगाने में पुलिस कामयाब हुई है.
ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव
ये भी पढ़ें- कुल्लूः किसानों के समर्थन में उतरीं महिलाएं, कानून को रद्द करने की उठाई मांग