चंबा: प्रसिद्ध भलेई माता मंदिर में आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए. वीरवार सुबह 5 बजे से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. पहले नवरात्र में परंपरा अनुसार पुजारियों ने पूजा-अर्चना की. उसके बाद कन्या पूजन करके नवरात्रि का शुभारंभ किया गया. श्रद्धालुओं को कोविड नियमों के तहत दर्शनों की व्यवस्था की गई. बिना मास्क और दर्शन पर्ची के श्रद्धालुओं को दर्शनों की अनुमति नहीं दी जा रही.भलेई माता प्रबंधक समिति के प्रधान कमल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र में मां के 9 दिनों तक नव दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी.
श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगते हैं. भलेई माता सभी की मनोकामना पूर्ण करती है.नवरात्र में पूजा और दर्शनों का विशेष महत्व रहता है. वहीं ,दूसरी और भलेई माता प्रबंधक समिति के प्रधान कमल ठाकुर का कहना है की आज से नवरात्रि शुरू हो गई ,इसको लेकर पूरी तयारी की गई और सरकार द्वारा दिए दिशा -निर्देशों के अनुसार दर्शन कराए जाएंगे. उन्होंने कहा की दर्शन करने वाले भक्तों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया और पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेंगी. किसी तरह के लंगर पर रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें : शारदीय नवरात्र: शक्तिपीठों में मां के दर्शन से पहले जान लें जरूरी दिशा-निर्देश
ये भी पढ़ें :सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी