चंबा: जिला के भरमौर उपमंडल के मिनी सचिवालय के सभागार भवन में गुरुवार को परियोजना सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन विधायक जियालाल कपूर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई.
विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर के विकास कार्यों पर इस वित्तीय साल में जनजातीय उपयोजना के तहत 50 करोड़ 10 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है और विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत 50 लाख 97 हजार की धनराशि आवंटित की गई है.
उन्होंने कहा कि दितीय तिमाही में 24 करोड़ 42 लाख रुपये जनजातीय उपयोजना के तहत अब तक खर्च किए गए हैं और विशेष केंद्रीय सहायता योजना में 21 लाख की धनराशि व्यय की गई है. विधायक जियालाल कपूर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक निर्धारित मापदंडों के अनुरूप आवंटित धनराशि विकासात्मक कार्यों पर खर्च करें.
उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए कम समय अवधि है. लिहाजा अधिकारी व कर्मचारी तत्परता से विकास कार्यों को अंजाम दे, ताकि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके. इसके अलावा बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की वित्तीय व भौतिक उपलब्धियों पर चर्चा की और विकास कार्य को तेज गति देने के निर्देश दिए. साथ ही बैठक में विधायक ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कार्य संस्कृति को बढ़ावा दें और ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सहन नहीं किया जाएगा.
विधायक जियालाल कपूर ने कहा की भरमौर क्षेत्र में उद्यान व फ्लोरीकल्चर की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए विकास कार्यों में विविधता लाने की आवश्यकता है. लिहाजा क्षेत्र के अनुकूल जलवायु के अनुसार स्थानीय युवकों को सेब के विभिन्न वैरायटी की नर्सरी तैयार करने के लिए प्रशिक्षित करें.
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि इस बार भरमौर में विविधता कार्यक्रम के तहत बागवानों को पलम के 250, खुबानी के 250, कीवी के 500 व अनार के 500 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसी बीच विधायक जियालाल कपूर ने कृषि क्षेत्र में स्प्रिंकलर व टपक सिंचाई योजना आरंभ करने की बात कही. साथ ही कहा कि भरमौर के 10 युवकों को भेड़ की ऊन उतरवाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें विशेष प्रशिक्षण के लिए हिसार में भेजा जाएगा.
इसी बीच परियोजना सलाहकार की समिति में पशु पालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार 250 क्विंटल पशुओं की फीड जल्द उपलब्ध करवाई जा रही है. बैठक में वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी चंबा का कार्यभार वन मंडल अधिकारी भरमौर को सौंपने का निर्णय लिया गया और भरमौर की 31 सहकारी सभाओं का निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि भरमौर में में पुल व सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों को तेज गति प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि चौरासी मंदिर परिसर के नजदीक 40 लाख रुपये से निर्मित होने वाली पुस्तकालय भवन के लिए भी भूमि चयनित की जा रही है.