चंबाः भरमौर नेशनल हाई-वे पर स्थित खड़ामुख बांध से एक शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद पुलिस थाना भरमौर को सूचना मिली कि खड़ामुख बांध में एक शव दिखाई पड़ा है.
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि शव बांध में फंसा हुआ है. लिहाजा मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से शव को बांध से बाहर निकाला. करीब साढे़ तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. शव की पहचान आशो राम (43) निवासी गांव खलेली, भरमौर के रुप में हुई है.
नतीजतन शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और शव मिलने के बावत आसपास के क्षेत्रों समेत पुलिस थाना और चौकियों को भी सूचना दे दी. इस दौरान परिजनों ने शव की पहचान खलैली गांव के आशो के रूप में की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आशो राम आज सुबह ही घर से उलांसा की ओर रिश्तेदार के पास गया था.
बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यक्ति का शौच करते वक्त पांव फिसला और बांध में जा गिरा. पुलिस का कहना है कि परिजनों के ब्यान के आधार पर सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत भी प्रदान कर दी गई है. खबर की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने की है.
ये भी पढ़ें- पच्छाद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया चुनाव प्रचार तेज, सराहां पंचायत में किया चुनाव प्रचार