ETV Bharat / city

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आशा कुमारी का बड़ा बयान, जयराम सरकार को घेरा

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 12:11 PM IST

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने बड़ा बयान दिया है. डलहौजी में प्रेस वार्ता के दौरान आशा कुमारी ने कहा कि 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. वहीं, आशा कुमारी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा.

विधायक आशा कुमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस
ASHA KUMARI ATTACKS CM JAIRAM

चंबा: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने (himachal assembly election 2022) हैं. जिसको लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है.

डलहौजी में आयोजित पत्रकार वार्ता (asha kumari pc in chmaba) के दौरान विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला. आशा कुमारी ने तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह से ओपीएस को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि 'कर्मचारी नौकरी छोड़े और चुनाव लड़ें...फिर पेंशन लें' यह उन्हें शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा है कि 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम की सुविधा कर्मचारियों को दी ( asha kumari attacks on cm jairam) जाएगी.

आशा कुमारी की प्रेस वार्ता

आशा कुमारी ने कहा है कि 2003 और 2004 में केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, जिन्होंने एनपीएस को लेकर सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए थे कि अगर एनपीएस लागू नहीं करेंगे तो स्टेट की ग्रांट बंद कर दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश राज्य केंद्र की ग्रांट पर निर्भर होता है, यही कारण है की भाजपा की सरकार ने पुरानी पेंशन को बंद करवाया है न कि कांग्रेस ने इसे बंद किया है.

हालांकि कांग्रेस ने हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया (congress mla on old pension scheme) है. यही कारण है कि 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया जाएगा और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बयान से कर्मचारी आहत हुए हैं. आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री के इस बयान की निंदा की है.

ये भी पढ़ें: करसोग में लगेगा निशुल्क बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर, इस दिन से करवाएं अपना पंजीकरण

चंबा: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने (himachal assembly election 2022) हैं. जिसको लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है.

डलहौजी में आयोजित पत्रकार वार्ता (asha kumari pc in chmaba) के दौरान विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला. आशा कुमारी ने तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह से ओपीएस को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि 'कर्मचारी नौकरी छोड़े और चुनाव लड़ें...फिर पेंशन लें' यह उन्हें शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा है कि 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम की सुविधा कर्मचारियों को दी ( asha kumari attacks on cm jairam) जाएगी.

आशा कुमारी की प्रेस वार्ता

आशा कुमारी ने कहा है कि 2003 और 2004 में केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, जिन्होंने एनपीएस को लेकर सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए थे कि अगर एनपीएस लागू नहीं करेंगे तो स्टेट की ग्रांट बंद कर दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश राज्य केंद्र की ग्रांट पर निर्भर होता है, यही कारण है की भाजपा की सरकार ने पुरानी पेंशन को बंद करवाया है न कि कांग्रेस ने इसे बंद किया है.

हालांकि कांग्रेस ने हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया (congress mla on old pension scheme) है. यही कारण है कि 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया जाएगा और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बयान से कर्मचारी आहत हुए हैं. आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री के इस बयान की निंदा की है.

ये भी पढ़ें: करसोग में लगेगा निशुल्क बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर, इस दिन से करवाएं अपना पंजीकरण

Last Updated : Mar 20, 2022, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.