ETV Bharat / city

लाल रंग से बना ये रंग महल अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू, प्रशासन बना अंजान

चंबा में रंग महल का निर्माण साल 1908 में करवाया गया था, लेकिन आज ये महल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. रंग महल में में अब हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट भाषा और रोजगार कार्यालय चल रहा हैं, लेकिन इस भवन की इतनी खस्ता हालत है कि दीवारों पर दरारें गई हैं.

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 10:22 PM IST

Cracks on the walls of rangmahal in chamba
रंग महल

चंबा: जिला में रियासत काल में बनाई गई कई ऐसी खूबसूरत इमारतें हैं जो आज भी मजबूती के साथ खड़ी हैं. उसी में से एक चंबा का रंग महल, जो 100 साल से अधिक का हो चुका है और इसे चंबा के राजाओं ने अपने शौक के लिए बनवाया था, लेकिन आज ये महल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

बता दें कि रंग महल का निर्माण साल 1908 में करवाया गया था. पहले ये जेल हुआ करता था, लेकिन बाद में राजाओं ने इसे अपनी रानियों के महल में तबदील कर दिया. ये महल लाल रंग के पत्थर से बना हुआ है. इस भवन को इतनी खूबसूरती से बनाया गया थाै कि इसकी शानो-शौकत के किस्से दूर-दूर तक फैले थे.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण पर CM का बड़ा बयान, बोले: मौजूदा कार्यकाल में ही निर्माण कार्य होगा शुरू

बता दें कि रंग महल में में अब हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट भाषा और रोजगार कार्यालय चल रहा हैं, लेकिन इस भवन की इतनी खस्ता हालत है कि दीवारों पर दरारें गई हैं. भवन में चल रहे कार्यालयों में करीब सौ कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन खतरा इतना पैदा हो चुका है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा ने बताया कि भवन की हालत पूरी तरह से खस्ता हो चुकी है, जिससे महल में काम करना खतरें से खाली नहीं है, क्योंकि कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

चंबा: जिला में रियासत काल में बनाई गई कई ऐसी खूबसूरत इमारतें हैं जो आज भी मजबूती के साथ खड़ी हैं. उसी में से एक चंबा का रंग महल, जो 100 साल से अधिक का हो चुका है और इसे चंबा के राजाओं ने अपने शौक के लिए बनवाया था, लेकिन आज ये महल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

बता दें कि रंग महल का निर्माण साल 1908 में करवाया गया था. पहले ये जेल हुआ करता था, लेकिन बाद में राजाओं ने इसे अपनी रानियों के महल में तबदील कर दिया. ये महल लाल रंग के पत्थर से बना हुआ है. इस भवन को इतनी खूबसूरती से बनाया गया थाै कि इसकी शानो-शौकत के किस्से दूर-दूर तक फैले थे.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण पर CM का बड़ा बयान, बोले: मौजूदा कार्यकाल में ही निर्माण कार्य होगा शुरू

बता दें कि रंग महल में में अब हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट भाषा और रोजगार कार्यालय चल रहा हैं, लेकिन इस भवन की इतनी खस्ता हालत है कि दीवारों पर दरारें गई हैं. भवन में चल रहे कार्यालयों में करीब सौ कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन खतरा इतना पैदा हो चुका है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा ने बताया कि भवन की हालत पूरी तरह से खस्ता हो चुकी है, जिससे महल में काम करना खतरें से खाली नहीं है, क्योंकि कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.