चंबा: राज्य सरकार ने भले ही प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र को खोल दिया हो और पर्यटकों के सशर्त हिमाचल आने को लेकर मंजूरी दे दी है, लेकिन पर्यटन नगरी खज्जियार में कोरोना महामारी की वजह से हालत अभी तक पटरी पर नहीं लौटे हैं, क्योंकि सैलानियों ने खज्जियार में दस्तक नहीं दी है.
खज्जियार में पर्यटकों न पहुंचने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल कारोबारियों, घोड़ा मालिक सहित अन्य लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं. घोड़ा मालिक योगराज ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की वजह से उनका व्यापार पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि अभी तक खज्जियार में बाहरी राज्यों के सैलानी नहीं आए हैं, जिससे उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है. ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया कि मिनी स्विजरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन नगरी खज्जियार में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती नजर नहीं आ रही है.
उन्होंने कहा कि खज्जियार में अभी तक पर्यटकों की आमद शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में अभी भी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, खज्जियार में खाद्य समाग्री बेचकर अपना गुजारा करने वाले केवल कुमार ने बताया कि हर साल यहां पर्यटन कारोबारी पर्यटन सीजन में करोड़ों कमाते हैं, लेकिन इस बार व्यवसाय पूरी तरह से ठप है.
बता दें कि पर्यटन क्षेत्र को आर्थिक स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों को आने की अनुमति दे दी गई है. जिसके तहत सैलानियों को 72 घंटे पहले तक कोरोना जांच की रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल आ रहे पर्यटकों की जांच में छूट रहे पुलिसकर्मियों के पसीनें, लग रहा लंबा जाम