चंबाः एक और जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वहीं, संकटी की इस घड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 सामग्री खरीद में घोटाले के आरोप लगे हैं. इसे मुद्दे को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर है. बुधवार को जिला चंबा में कांग्रेस सेवा दल ने कथित घोटाले के मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की.
साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को अपने पद से इस्तीफ दे देने की भी मांग की. इसे लकेर कांग्रेस सेवा दल ने डीसी चंबा विवेक भाटिया के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा है. सेवा दल के महासुराम ने कहा कि बीजेपी सरकार के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण लगातार नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. कांग्रेस सेवा दल मांग करता है कि सभी मामलों की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से दोबारा करवाई जाए.
उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो को लेकर डॉ. राजीव बिंदल को इस्तीफे देना पड़ा है. भ्रष्टाचार का मामला सामने आते ही संगठन के लोग जिम्मेदारी लेते हैं, जबकि जिम्मेदारी तो हिमाचल सरकार की बनती है. जयराम सरकार की नाकामी की वजह से इस लॉकडाउन में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सरकार लोगों तक पहुंच नहीं पाई. साथ ही हिमाचल सरकार लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से विफल रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश में मई महीने में पांच लाख की रिश्वत मांगने से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने विजिलेंस को मामला सौंप दिया था. इसके बाद विजिलेंस हरकत में आई और हिमाचल सवास्थ्य विभाग के निदेशक को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में विजिलेंस की जांच जारी है. इस मामले को लेकर डॉ. राजीव बिंदल ने बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में अभिभावकों को राहत, केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे निजी स्कूल