ETV Bharat / city

प्रतिभा सिंह ने भरमौर से किया चुनाव प्रचार का आगाज, पूर्व मुख्यमंत्री को याद कर हुईं भावुक

मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने चंबा से अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. उन्होंने चंबा जिले के भरमौर और लिहल इलाके में दो अलग-अलग जनसभाओं का संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह के कार्यों को ध्यान में रखते हुए वोट की अपील की है.

congress-candidate-from-mandi-lok-sabha-seat-pratibha-singh-held-an-election-rally-in-chamba
फोटो.
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:42 PM IST

चंबा: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने शनिवार को भरमौर विधानसभा हल्के से अपने प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है. शनिवार को प्रतिभा सिंह ने हल्के के भरमौर और लिहल में दो अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए वोट देकर सच्ची श्रद्धांजलि देने की जनता से भावुक अपील की.


भरमौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि राजा साहब का जब-जब जिक्र आता है, सबको रोना आता है. सबको बुरा लगता है कि राजा साहब जैसी शख्सियत आज हमारे बीच नहीं है. प्रतिभा सिंह ने भावुक होते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कामों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का एक मौका हाथ में आया हैं. जनता वोट के रूप में राजा साहब को श्रद्धांजलि देगी.

वीडियो.

प्रतिभा सिंह ने मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने अपने संबोधन में पांगी घाटी को 12 महीने शेष विश्व से जोड़े रखने के लिए चैहणी और होली चामुंडा सुरंग निर्माण का वादा किया है. उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें मौका देती है तो उनकी समस्याओं को वे संसद में प्रमुखता से उठाएंगी.

इससे पूर्व प्रतिभा सिंह ने भरमौर के चौरासी मंदिरों में पूजा अर्चना की और इसके बाद सीधा हेलीपैड स्थित जनसभा स्थल पर पहुंची. जहां पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित भरमौरी की अगुवाई में प्रतिभा सिंह का स्वागत किया गया. इस मौके पर कांगड़ा, चंबा के पूर्व सांसद चंद्र कुमार, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केवल सिंह पठानिया, भटियात के पूर्व विधायक केवल पठानिया, जिला कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष नीरज नय्यर और युवा कांग्रेस के जिला महासचिव चंद्रमणी कुलेठी समेत अन्य मौजूद रहे.

भरमौर स्थित हेलीपैड पर आयोजित जनसभा के दौरान अपने संबोधन में पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह का जिक्र सुनते ही पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी अपने आंसू नहीं रोक पाए और फफक-फफक कर रो पड़े. भरमौरी ने कहा कि भरमौर के विकास की हर एक ईंट के पीछे वीरभद्र सिंह का हाथ रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि भरमौर पांगी में विकास कार्यों के लिए कांग्रेस व प्रतिभा सिंह के पक्ष में मतदान करें.

डलहौजी की विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव आशा कुमारी ने मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत मामले की सीबीआई जांच न करवाने पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार किया. आशा कुमारी ने कहा कि एक एक्टर की मौत पर पूरे देश में हो हल्ला मच जाता है और उसकी मौत की सीबीआई जांच करवाई जाती है, लेकिन सरकार के रूख से पता चलता है कि उनके आगे एक एक सांसद की मौत की क्या कीमत है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कैदी स्कूली बच्चों की वर्दी सिलने को तैयार, बंदियों को मिला डेढ़ करोड़ वार्षिक वेतन

चंबा: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने शनिवार को भरमौर विधानसभा हल्के से अपने प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है. शनिवार को प्रतिभा सिंह ने हल्के के भरमौर और लिहल में दो अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए वोट देकर सच्ची श्रद्धांजलि देने की जनता से भावुक अपील की.


भरमौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि राजा साहब का जब-जब जिक्र आता है, सबको रोना आता है. सबको बुरा लगता है कि राजा साहब जैसी शख्सियत आज हमारे बीच नहीं है. प्रतिभा सिंह ने भावुक होते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कामों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का एक मौका हाथ में आया हैं. जनता वोट के रूप में राजा साहब को श्रद्धांजलि देगी.

वीडियो.

प्रतिभा सिंह ने मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने अपने संबोधन में पांगी घाटी को 12 महीने शेष विश्व से जोड़े रखने के लिए चैहणी और होली चामुंडा सुरंग निर्माण का वादा किया है. उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें मौका देती है तो उनकी समस्याओं को वे संसद में प्रमुखता से उठाएंगी.

इससे पूर्व प्रतिभा सिंह ने भरमौर के चौरासी मंदिरों में पूजा अर्चना की और इसके बाद सीधा हेलीपैड स्थित जनसभा स्थल पर पहुंची. जहां पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित भरमौरी की अगुवाई में प्रतिभा सिंह का स्वागत किया गया. इस मौके पर कांगड़ा, चंबा के पूर्व सांसद चंद्र कुमार, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केवल सिंह पठानिया, भटियात के पूर्व विधायक केवल पठानिया, जिला कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष नीरज नय्यर और युवा कांग्रेस के जिला महासचिव चंद्रमणी कुलेठी समेत अन्य मौजूद रहे.

भरमौर स्थित हेलीपैड पर आयोजित जनसभा के दौरान अपने संबोधन में पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह का जिक्र सुनते ही पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी अपने आंसू नहीं रोक पाए और फफक-फफक कर रो पड़े. भरमौरी ने कहा कि भरमौर के विकास की हर एक ईंट के पीछे वीरभद्र सिंह का हाथ रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि भरमौर पांगी में विकास कार्यों के लिए कांग्रेस व प्रतिभा सिंह के पक्ष में मतदान करें.

डलहौजी की विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव आशा कुमारी ने मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत मामले की सीबीआई जांच न करवाने पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार किया. आशा कुमारी ने कहा कि एक एक्टर की मौत पर पूरे देश में हो हल्ला मच जाता है और उसकी मौत की सीबीआई जांच करवाई जाती है, लेकिन सरकार के रूख से पता चलता है कि उनके आगे एक एक सांसद की मौत की क्या कीमत है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कैदी स्कूली बच्चों की वर्दी सिलने को तैयार, बंदियों को मिला डेढ़ करोड़ वार्षिक वेतन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.