राजभर समुदाय को ST में शामिल करने पर निर्णय ले यूपी सरकार : हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दो महीने के भीतर भर/ राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने पर निर्णय करने का निर्देश दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
मणिपुर का अगला सीएम कौन?, भाजपा आलाकमान की चुप्पी से अटकलें बढ़ीं
मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Manipur's caretaker chief minister N. Biren Singh) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. अभी तक भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने सीएम के नाम का एलान नहीं किया है, ऐसे में अटकलें तेज हैं. कई अन्य नेताओं के नाम की भी चर्चा है. 'ईटीवी भारत' के असम स्टेट हेड अनूप शर्मा की रिपोर्ट. यहां पढ़ें पूरी खबर...
28 मार्च को पांवटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर
आगामी 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर (Jairam Thakur tour of Paonta ) होंगे. यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान (Sukhram Choudhary meeting in Paonta) कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम से पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं कनिष्ठ एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने जीता स्वर्ण
7 से 14 मार्च तक कजाकिस्तान के अलमाटी में सम्पन्न हुई 16वीं कनिष्ठ एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए सभी टीमों को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया व देश का नाम रोशन किया. खास बात है कि बिलासपुर के बेटी व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर ने भारतीय टीम की कप्तानी की. यहां पढ़ें पूरी खबर...
झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार कर रही सरकार: सीएम जयराम ठाकुर
प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश स्लम डेवेलर्ज (प्रॉपर्टी राइट्स) एक्ट, 2022 पारित किया गया (Himachal Pradesh Slum Dwellers Act 2022) है. जिसके तहत झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा. यह बात वीरवार को झुग्गी वासियों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Jairam on HP Slum Dwellers Act) कही. यहां पढ़ें पूरी खबर...
भेड़ पालकों को परमिट रिन्यूअल के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर: पठानिया
वन मंत्री राकेश पठानिया ने वीरवार को धर्मशाला में हुई हिमाचल प्रदेश वन चरान सलाहकार समिति की 48वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भेड़ बकरियां चराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भेड़पालकों को दिए जाने वाले परमिट की वैधता को छह साल कर दिया है इससे पूर्व चरान परमिट तीन सालों के लिए वैध होता था, अब उसे बढ़ाकर छह साल कर दिया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
पंचायत चौकीदारों के लिए बनेगी नीति: सीएम जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चौकीदारों की विभिन्न उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन देने में एक दिन का भी विलम्ब नहीं किया गया. वर्ष 2022-23 के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की जाएगी, जिससे प्रत्येक दिहाड़ीदार को लगभग 1500 रुपये की मासिक वृद्धि सुनिश्चित होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में चुनावों को लेकर महिला मोर्चा सक्रिय, 22 मार्च को रिज मैदान पर महिला सम्मान समारोह का होगा आयोजन
भाजपा महिला मोर्चा 22 मार्च को रिज स्थित गेयटी थिएटर में प्रतिभा सम्मान समारोह का (Womens honor ceremony at Ridge Maidan) आयोजन करेगी. इस समारोह में प्रदेशभर से तकरीबन 100 से अधिक महिलाओं को प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा. यह जानकारी भाजपा महिला मोर्चा हिमाचल की प्रदेशाध्यक्ष रश्मि धर सूद दी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ऊना में मालवाहक वाहन की सवारी, कभी भी पड़ सकती है भारी
जिला ऊना स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह में चल रहे सुप्रसिद्ध होला मोहल्ला मेले के साथ-साथ बाबा बालक नाथ के चैत्र मेले औरपीर निगाह मेले के दौरान आस्था के नाम पर मौत का सफर किया जा रहा (Hola Mohalla Fair in Una) है. इन मेलों में पहुंचने वाले अधिकतर श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में सफर करके माननीय न्यायालय के आदेशों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे (Devotees flouting orders in Una) हैं. साथ ही अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगा रहे हैं. इस पर लगाम लगाने की बजाय सरकार और प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
धर्मशाला-मैक्लोडगंज में रोपवे से बढ़ी पर्यटन उद्योग की उम्मीद, मात्र पांच मिनट में हो रहा सफर
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला से (Tourist City Dharamshala) दलाईलामा की नगरी मैक्लोडगंज का नौ किलोमीटर का सफर अब पांच मिनट में हो रहा है. ऐसे में सैलानियों को लंबे जाम से (Dharamsala McLeodganj Ropeway) भी छुटकारा मिला है. रोपवे में हर घंटे 1000 व्यक्तियों को ले जाने की क्षमता है. इस रोपवे का निर्माण इटली की कंपनी ने किया है. रोपवे पर 18 ट्रॉलियां लगाई गई हैं, जिनमें हर एक में आठ लोग बैठ सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें: बैल पूजन और वाद्य यंत्रों की ध्वनि के साथ शुरू हुआ बिलासपुर का नलवाड़ी मेला