ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर ने 'चलो चंबा अभियान-2021' का किया शुभारंभ - चलो चंबा अभियान-2021 का सीएम ने किया शुभारंभ

शिमला से वर्चुअल माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर ने 'चलो चंबा अभियान-2021' का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चलो चंबा अभियान का उद्देश्य इस जिला में पर्यटन संबंधी विभिन्न गतिविधियों का विस्तार कर यहां के स्थानीय लोगों को उनके घर-द्वार पर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना की.

चलो चंबा अभियान का  शुभारंभ
चलो चंबा अभियान का शुभारंभ
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:05 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वर्णिम हिमाचल पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर 'चलो चंबा अभियान-2021' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने चलो चंबा का लोगो व चलो चंबा मोबाइल ऐप को भी जारी किया. यह समारोह प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित राज्यत्व दिवस समारोह-स्वर्णिम हिमाचल का हिस्सा है.

भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा

इस मौके पर सीएम ने कहा कि भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इससे पनबिजली संग्रहालय में विकसित किया जाएगा. अखंड चंडी महल को धरोहर केंद्र तथा रंगमहल चंबा को कला एवं शिल्प केंद्र में विकसित किया जाएगा.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि चलो चंबा अभियान का उद्देश्य इस जिला में पर्यटन संबंधी विभिन्न गतिविधियों का विस्तार कर यहां के स्थानीय लोगों को उनके घर-द्वार पर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना की. इससे चंबा जिले में आर्थिक आत्मनिर्भरता के एक नए अध्याय की शुरूआत होगी और यह जिले के पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जिले में साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन के नए मार्ग खुलेंगे.

युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में सहयोग

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह जिला अपने अद्वितीय व्यंजनों, सांस्कृतिक विविधता और हस्तकला के लिए भी जाना जाता है. जिले को अपार जल विद्युत क्षमता के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में छोटी-बड़ी अनेक जल विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन किया जा रहा है. इससे जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में सहयोग मिल रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा जिला का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जिला योजना में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों से जिले को गरीबी और पिछड़ेपन से मुक्त करने के लिए नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि ब्राउन बीयर मोटर स्पोर्ट्स रैली में देसी व विदेशी पर्यटकों को शामिल करने से भरमौर के जनजातीय क्षेत्र कुगती वन्यजीव क्षेत्र में भूरे भालू के संरक्षण के लिए मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, मंत्री का बयान: कोरोना से पहले कहीं भूख से ना मर जाए इंसान

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वर्णिम हिमाचल पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर 'चलो चंबा अभियान-2021' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने चलो चंबा का लोगो व चलो चंबा मोबाइल ऐप को भी जारी किया. यह समारोह प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित राज्यत्व दिवस समारोह-स्वर्णिम हिमाचल का हिस्सा है.

भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा

इस मौके पर सीएम ने कहा कि भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इससे पनबिजली संग्रहालय में विकसित किया जाएगा. अखंड चंडी महल को धरोहर केंद्र तथा रंगमहल चंबा को कला एवं शिल्प केंद्र में विकसित किया जाएगा.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि चलो चंबा अभियान का उद्देश्य इस जिला में पर्यटन संबंधी विभिन्न गतिविधियों का विस्तार कर यहां के स्थानीय लोगों को उनके घर-द्वार पर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना की. इससे चंबा जिले में आर्थिक आत्मनिर्भरता के एक नए अध्याय की शुरूआत होगी और यह जिले के पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जिले में साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन के नए मार्ग खुलेंगे.

युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में सहयोग

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह जिला अपने अद्वितीय व्यंजनों, सांस्कृतिक विविधता और हस्तकला के लिए भी जाना जाता है. जिले को अपार जल विद्युत क्षमता के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में छोटी-बड़ी अनेक जल विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन किया जा रहा है. इससे जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में सहयोग मिल रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा जिला का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जिला योजना में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों से जिले को गरीबी और पिछड़ेपन से मुक्त करने के लिए नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि ब्राउन बीयर मोटर स्पोर्ट्स रैली में देसी व विदेशी पर्यटकों को शामिल करने से भरमौर के जनजातीय क्षेत्र कुगती वन्यजीव क्षेत्र में भूरे भालू के संरक्षण के लिए मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, मंत्री का बयान: कोरोना से पहले कहीं भूख से ना मर जाए इंसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.