ETV Bharat / city

वेतन न मिलने पर सीटू ने बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा - Project Worker Union Chamba

बजोली-होली जल विद्युत परियोजना के कामगारों को बहुत दिनों से वेतन न मिलने पर प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन परियोजना की विभिन्न साईट्स पर गेट मीटिंग शुरू कर दी है. वहीं, उनकी मांगें पूरी ना होने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

CITU protest against Hydroelectric project administration in chamba
बजोली-होली जल विद्युत परियोजना के कामगार
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 12:20 PM IST

चंबा: बजोली-होली जल विद्युत परियोजना के कामगारों को लंबे समय से वेतन न मिलने पर प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन भी बजोली-होली जल विद्युत परियोजना प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. यूनियन ने परियोजना की विभिन्न साईट्स पर गेट मीटिंग आरंभ कर दी है और अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन को अवगत करवा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सीटू संबंधित बजोली- होली प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन ने हाल ही में अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक करके उन्हें इस संबध में मांग पत्र भी सौंपा है. मांग पत्र में यूनियन ने जनवरी से जुलाई तक का वेतन, लीव सैलरी और देय बोनस का भुगतान करने की मांग रखी है.

वीडियो.

यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छंटनी का भुगतान भी अभी तक मजदूरों को नहीं किया गया है. साथ ही अन्य कई मांगों का जिक्र भी यूनियन ने प्रबंधन को सौंपे मांग पत्र में किया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से यूनियन ने परियोजना की विभिन्न साईट्स पर गेट मीटिंग शुरू कर दी है.

सीटू की जिला महासचिव देवी सिंह ने बताया कि मजदूरों की मांगों को कंपनी के समक्ष रखा गया है और शुक्रवार से गेट बैठक शुरू दी है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन मांगों को पूरा नहीं करता है, तो हड़ताल करेंगे.

जिला महासचिव देवी सिंह ने बताया कि सीटू ने मुहिम 20 अगस्त से शुरू की है और 26 अगस्त कर चलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों को 7500 की राशि हर माह और 10 किलो चावल देने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: PDS व सर्तकता समिति की बैठक आयोजित, महामारी में फंसे 3,045 प्रवासी को दिया गया राशन

चंबा: बजोली-होली जल विद्युत परियोजना के कामगारों को लंबे समय से वेतन न मिलने पर प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन भी बजोली-होली जल विद्युत परियोजना प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. यूनियन ने परियोजना की विभिन्न साईट्स पर गेट मीटिंग आरंभ कर दी है और अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन को अवगत करवा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सीटू संबंधित बजोली- होली प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन ने हाल ही में अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक करके उन्हें इस संबध में मांग पत्र भी सौंपा है. मांग पत्र में यूनियन ने जनवरी से जुलाई तक का वेतन, लीव सैलरी और देय बोनस का भुगतान करने की मांग रखी है.

वीडियो.

यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छंटनी का भुगतान भी अभी तक मजदूरों को नहीं किया गया है. साथ ही अन्य कई मांगों का जिक्र भी यूनियन ने प्रबंधन को सौंपे मांग पत्र में किया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से यूनियन ने परियोजना की विभिन्न साईट्स पर गेट मीटिंग शुरू कर दी है.

सीटू की जिला महासचिव देवी सिंह ने बताया कि मजदूरों की मांगों को कंपनी के समक्ष रखा गया है और शुक्रवार से गेट बैठक शुरू दी है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन मांगों को पूरा नहीं करता है, तो हड़ताल करेंगे.

जिला महासचिव देवी सिंह ने बताया कि सीटू ने मुहिम 20 अगस्त से शुरू की है और 26 अगस्त कर चलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों को 7500 की राशि हर माह और 10 किलो चावल देने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: PDS व सर्तकता समिति की बैठक आयोजित, महामारी में फंसे 3,045 प्रवासी को दिया गया राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.