चंबा: जिला का चौगान मैदान कोरोना जैसी महामारी की वजह से पिछले चार महीनों से बंद हैं. हालांकि अनलॉक प्रक्रिया के तहत स्थानीय लोगों के लिए मैदान को सशर्त मंजूरी के तहत खोल दिया गया था, लेकिन अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों के देखते हुए जिला प्रशासन ने पार्क को फिर से बंद करने का मन बना लिया है.
बता दें कि चौगान मैदान अनलॉक प्रक्रिया के तहत स्थानीय लोगों के लिए खोल दिया गया था और सुबह-शाम की सैर के लिए दो घंटे की छूट दी गई थी. हालांकि अब प्रशासन का तर्क है कि कोरोना महामारी की वजह से चौगान मैदान को पूरी तरह से बंद रखना उचित होगा, क्योंकि जिला के दूरदराज इलाकों से काफी संख्या में लोग जिला मुख्यालय आते हैं. ऐसे में अगर चौगान मैदान खोल जाता है, तो सामाजिक दूरी का पालन नहीं होगा और अगर एक व्यक्ति भी भीड़ में संक्रमित हुआ तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
अतिरिक्त सहायक उपायुक्त राम प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सैलानियों के लिए चौगान मैदान नहीं खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर चौगान मैदान को पूरी तरह से खोला जाएगा तो सामाजिक दूरी का सही तरीके से पालन नहीं होगा और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा. ऐसे में पूरी तरह से चौगान खोलने का निर्णय नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें: ECO Village के रूप में विकसित होगा कंदरौर, 50 लाख रुपये से बदलेगी तस्वीर