चंबाः जिला चंबा की नदियों में खनन माफिया ने भारी कहर मचाया हुआ है. जान की परवाह किए बिना लोग इस अवैध काम में लगे हुए हैं. ऐसा ही मामला चंबा जिला की बैरासियुल नदी में सामने आया है. नदी में रेत निकालने गए एक ट्रैक्टर तेज बहाव में फंस गया.
घटना में चालक की जान पर बन आई. चालक पूरी मेहनत से ट्रैक्टर को बाहर निकालने की कोशिश करता रहा. करीब तीन घंटे तक चालक अकेला ही तेज बहाव से जूझता रहा. फिर मदद के लिए आए लोगों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रैक्टर को नदी में बहने से बचाया.
गनीमत यह रही कि इस घटना में चालक की जान तो बच गई, लेकिन खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं. वहीं, प्रशासन कई बार नदी-नालों को पार करने वाले रास्ते पर बेरिकेडस लगा चुका है, लेकिन खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे कुछ लोग नदी नालों में अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध खनन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- जयराम से बोले सुक्खू, माननीयों का टैक्स भरना बंद करे सरकार