ETV Bharat / city

इस वजह से मणिमहेश यात्रा स्थगित, बहाल होने में लग सकता है वक्त - चंबा

चंबा में गत रात हुई तेज बारिश से भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली और सड़क का एक हिस्सा बहने से मणिमहेश यात्रा को प्रशासन ने फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

chamba
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 3:38 PM IST

चंबाः मणिमहेश यात्रा को फिलहाल प्रशासन ने स्थगित कर दिया है. जिले में गत रात हुई तेज बारिश से भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली और सड़क का एक हिस्सा बह गया है. जिसके चलते प्रशासन को ये फैसला लेना पड़ा है.

मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है. पुलिया बहने से यात्री दोनों ओर फंसे हुए हैं. बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. विभाग ने बताया कि सड़क बहाल होने में दस से 15 घंटे का समय लग सकता है.

वीडियो

जानकारी के अनुसार बीती देर रात भरमौर समेत ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हुई है. इससे भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला के पास थनाड़ी नाला भी उफान पर आ गया. जिसकी जद में आकर नाले में बनी पुलिया और सड़क का एक हिस्सा बह गया है.

एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सड़क बहाल न होने तक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के आने-जाने की जगह भी नहीं रही है. एडीएम सड़क बहाल होने में 10 से 15 घंटों का वक्त लग सकता है.

लिहाजा एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने अपील की है कि यात्री सुरक्षित जगह पर बने रहे. उनहोंने कहा कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के निर्देश जारी कर दिए हैं. यात्रा स्थगित होने के बाद चंबा के करियां समेत जिले के अन्य प्रवेशद्वारों पर यात्रियों को रोक लिया गया है.

ये भी पढ़े- मणिमहेश यात्रा पर जाने से पहले करवाएं मेडिकल जांच, ADM भरमौर ने श्रद्धालुओं से की अपील

चंबाः मणिमहेश यात्रा को फिलहाल प्रशासन ने स्थगित कर दिया है. जिले में गत रात हुई तेज बारिश से भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली और सड़क का एक हिस्सा बह गया है. जिसके चलते प्रशासन को ये फैसला लेना पड़ा है.

मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है. पुलिया बहने से यात्री दोनों ओर फंसे हुए हैं. बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. विभाग ने बताया कि सड़क बहाल होने में दस से 15 घंटे का समय लग सकता है.

वीडियो

जानकारी के अनुसार बीती देर रात भरमौर समेत ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हुई है. इससे भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला के पास थनाड़ी नाला भी उफान पर आ गया. जिसकी जद में आकर नाले में बनी पुलिया और सड़क का एक हिस्सा बह गया है.

एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सड़क बहाल न होने तक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के आने-जाने की जगह भी नहीं रही है. एडीएम सड़क बहाल होने में 10 से 15 घंटों का वक्त लग सकता है.

लिहाजा एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने अपील की है कि यात्री सुरक्षित जगह पर बने रहे. उनहोंने कहा कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के निर्देश जारी कर दिए हैं. यात्रा स्थगित होने के बाद चंबा के करियां समेत जिले के अन्य प्रवेशद्वारों पर यात्रियों को रोक लिया गया है.

ये भी पढ़े- मणिमहेश यात्रा पर जाने से पहले करवाएं मेडिकल जांच, ADM भरमौर ने श्रद्धालुओं से की अपील

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा को प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली और सड़क का एक हिस्सा बह जाने के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बहरहाल मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी ठप्प पड़ गई है। साथ ही नाले को आर-पार करने के लिए भी जगह न होने से यात्री भी यहां फंसे हुए है। सड़क बहाल होने में दस से पंद्रह घंटे का वक्त लग सकता है। बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य आरंभ कर दिया है।

Body:जानकारी के अनुसार बीती देर रात भरमौर समेत ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हुई है। जिस कारण भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला के पास थनाड़ी नाला भी उफान पर आ गया। जिसकी जद में आकर नाले में बनी पुली और सड़क का एक हिस्सा बह गया है। उधर, एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सड़क बहाल न होने तक यात्रा को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के आने-जाने की जगह भी नहीं रही है। कहा कि सड़क बहाल होने में 10 से 15 घंटों का वक्त लग सकता है। लिहाजा उन्होंने अपील की है कि यात्री सुरक्षित जगह पर बने रहे। कहा कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के आदेश दे दिए है। कार्य जारी है।Conclusion:उधर, यात्रा के स्थगित होने के बाद चंबा के करियां समेत जिले के अन्य प्रवेश द्धारों पर यात्रियों को रोक लिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.