चंबाः मणिमहेश यात्रा को फिलहाल प्रशासन ने स्थगित कर दिया है. जिले में गत रात हुई तेज बारिश से भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला नाला पर बनी पुली और सड़क का एक हिस्सा बह गया है. जिसके चलते प्रशासन को ये फैसला लेना पड़ा है.
मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है. पुलिया बहने से यात्री दोनों ओर फंसे हुए हैं. बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. विभाग ने बताया कि सड़क बहाल होने में दस से 15 घंटे का समय लग सकता है.
जानकारी के अनुसार बीती देर रात भरमौर समेत ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हुई है. इससे भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला के पास थनाड़ी नाला भी उफान पर आ गया. जिसकी जद में आकर नाले में बनी पुलिया और सड़क का एक हिस्सा बह गया है.
एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सड़क बहाल न होने तक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के आने-जाने की जगह भी नहीं रही है. एडीएम सड़क बहाल होने में 10 से 15 घंटों का वक्त लग सकता है.
लिहाजा एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने अपील की है कि यात्री सुरक्षित जगह पर बने रहे. उनहोंने कहा कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के निर्देश जारी कर दिए हैं. यात्रा स्थगित होने के बाद चंबा के करियां समेत जिले के अन्य प्रवेशद्वारों पर यात्रियों को रोक लिया गया है.
ये भी पढ़े- मणिमहेश यात्रा पर जाने से पहले करवाएं मेडिकल जांच, ADM भरमौर ने श्रद्धालुओं से की अपील