चंबा: कोरोना वायरस के कारण पिछले 2 महीने से अधिक समय से स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पार्क आदि सार्वजनिक जगह बंद थे लेकिन अनलॉक-1 के तहत जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक चौगान मैदान खोलने की अनुमति सशर्त दे दी है, जिससे एक बार फिर स्थानीय लोग पार्क में सैर कर सकते हैं. हालांकि स्थानीय लोगों को पार्क में आने से पहले मुंह पर मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा. पार्क को खोलने से पहले वहां की साफ-सफाई की गई थी.
एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि लंबे समय से स्थानीय लोग मैदान को खोलने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे, इसलिए लोगों की सुविधा के लिए ऐतिहासिक चौगान मैदान खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पार्क में घूमने आने वाले लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. कोविड-19 महामारी को देखते हुए चौगान मैदान को लोगों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया था.
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से चंबा का ऐतिहासिक चौगान मैदान जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था, ताकि पार्क में भीड़ इकट्ठा न हो और कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके. चौगान मैदान खोलने के बाद सुबह की सैर करने के लिए लोग मैदान में पहुंचना शुरू हो गए हैं. साथ ही बच्चे और बड़े व्यायाम करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में चौगान मैदान खुलने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और साथ ही लोगों को सैर करने के लिए अलग जगह जाने की समस्या से छुटकारा मिला है.
ये भी पढ़ें: पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए विभाग कार्यरत, सरकार संग मिलकर हो रहीतैयारी