ETV Bharat / city

चंबा तीसा मार्ग पर कीचड़ में धंसी बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान - बारिश

चंबा तीसा मुख्यमार्ग के जुकयानी में बस कीचड़ की वजह से धंस गई. कीचड़ मे धंसने के कारण बस खाई में गिरने से बच गई. बस में सवार 30 यात्री बाल-बाल बचे.

चंबा तीसा मार्ग.
author img

By

Published : May 18, 2019, 3:23 PM IST

चंबा: चंबा तीसा मुख्यमार्ग के जुकयानी में बस कीचड़ में धंस गई. कीचड़ मे धंसने के कारण बस खाई में गिरने से बच गई. बस में सवार 30 यात्री बाल-बाल बचे. सूचना मिलने के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित निकाला.

बता दें कि कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम खराब की वजह से बारिश का दौर जारी है, जिससे सड़कों पर कीचड़ और फिसलन की समस्या पैदा हो रही है. दरअसल चंबा से निजी बस सनवाल के लिए जा रही थी, तभी जुकयानी के पास ज्यादा कीचड़ होने के वजह से बस स्किड हो गई और कीचड़ में फंस गई. वहीं,चालक की सूझबूझ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, हथियार और अन्य सामग्री बरामद
एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा ने बताया कि जुकयानी के पास बस कीचड़ में धंसी बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन को भी भेजा गया है, ताकि कीचड़ में धंसी बस को निकाला जा सके.

चंबा: चंबा तीसा मुख्यमार्ग के जुकयानी में बस कीचड़ में धंस गई. कीचड़ मे धंसने के कारण बस खाई में गिरने से बच गई. बस में सवार 30 यात्री बाल-बाल बचे. सूचना मिलने के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित निकाला.

बता दें कि कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम खराब की वजह से बारिश का दौर जारी है, जिससे सड़कों पर कीचड़ और फिसलन की समस्या पैदा हो रही है. दरअसल चंबा से निजी बस सनवाल के लिए जा रही थी, तभी जुकयानी के पास ज्यादा कीचड़ होने के वजह से बस स्किड हो गई और कीचड़ में फंस गई. वहीं,चालक की सूझबूझ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, हथियार और अन्य सामग्री बरामद
एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा ने बताया कि जुकयानी के पास बस कीचड़ में धंसी बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन को भी भेजा गया है, ताकि कीचड़ में धंसी बस को निकाला जा सके.

Intro:चम्बा तीसा मुख्यमार्ग के जुकयानी में धंसी निजी बस बाल बाल बची 30 यात्रियों की जान । इस खबर से संबंधित फ़ोटो ग्रुप में है । देर रात हुई जमकर हुई बारिश ने आफत का काम करना शुरू कर दिया हैं चम्बा से निजी बस सनवाल के किये जा रही यही लेकिन अचानक जुकयानी के पास बस कीचड़ में धंस गयी ओर 30 यात्रियों की जान बाल बाल बची आपको बताए चले कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे ऐसे में बस अगर थोड़ी सी चालक होशियारी नही दिखाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए है ।


Body:जुकयानी के पास सड़क पे कीचड़ काफी होने से बस सिकिड हो गई और चालक की सूझबूझ से बस सड़क के दाहिने तरफ कीचड़ में डूब गई ,


Conclusion:वहीं दूसरी ओर एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा का कहना है कि जुकयानी के पास बस कीचड़ में फंसी है ओर सवारियां सभी सुरक्षित है जेसीबी मशीन भेजी गई है ताकि बस को निकाल जा सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.