चंबा: ग्राम पंचायत परौथा के चार बीजेपी समर्थित नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज नैय्यर ने समस्त वार्ड सदस्यों को माला पहनाया और मुंह मीठा करवाकर पार्टी में स्वागत किया.
बीजेपी समर्थित वार्ड सदस्यों ने थामा कांग्रेस का हाथ
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज नैय्यर ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के चलते कई नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का पार्टी में दम घुट रहा था. जिसके चलते अब धीरे-धीरे बीजेपी से असंतुष्ट लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने 2022 में चुनाव जीतने का किया दावा
ग्राम पंचायत परौथा के वार्ड सालहों के वार्ड सदस्य ज्ञान चंद, सालहों 2 से वार्ड सदस्य कैलासो राम, हैंठा वार्ड से वार्ड सदस्य सुरेश कुमार और सनोचा वार्ड के सदस्य चैन लाल कांग्रेस का दामन थामा है. उन्होंने बताया कि बीजेपी की कई ऐसी नीतियां हैं, जिनसे गरीब लोगों का विकास संभव ही नहीं हो पाता है. जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी की दूरदर्शी नीती पर विश्वास जताते हुए पार्टी का दामन थामा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज नैय्यर ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी मजबूत होगी और 2022 के विधानसभा चुनावों मे भारी बहुमत से जीतेगी.
ये भी पढ़ेंः- यहां जितने चलेंगे तीर उतने पैदा होंगे वीर! लाहौल घाटी में बर्फबारी के बीच मनाया जा रहा गोची उत्सव
ये भी पढ़ें: एनीमिया से ग्रसित हिमाचल की 50 फीसदी महिलाएं, 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा