ETV Bharat / city

चंबा BJP का कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, फूंके नेताओं के पुतले - हिमाचल राज्यपाल और मुख्यमंत्री

प्रदेश में भाजपा का कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में चंबा भाजापा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए मुख्य चौक पर पहुंचकर कांग्रेस का पुतला भी फूंका.प्रदेश सचिव जय सिंह ने बताया कि जिस तरह कांग्रेस विधायकों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर राज्यपाल का रास्ता रोककर और मुख्यमंत्री के साथ बदसलूकी की है.

BJP protest against congress in chamba
चंबा भाजपा
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 4:09 PM IST

चंबाः भाजपा मंडल चंबा ने सोमवार को गत शुक्रवार विधानसभा परिसर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ अमर्यादित व्यवहार के विरोध में शहर में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. स्थानीय परिधि गृह से कांग्रेसी विरोधी नारों के बीच भाजापा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए मुख्य चौक पर पहुंचकर कांग्रेस का पुतला भी फूंका.

वीडियो रिपोर्ट.

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश सचिव जय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा सचिव जय सिंह ने कहा कि विधानसभा परिषद में घटित घटनाक्रम कांग्रेस की बौखलाहट को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों के अमर्यादित व्यवहार की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है.

5 विधायकों जलाए पुतले

वहीं, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने परिधि गृह से रैली की शुरुआत की और चंबा जिला के पूरे बाजार में रैली निकालते हुए डीसी ऑफिस के पास पहुंचे. इसके अलावा यहां पर विधानसभा से निलंबित किए गए 5 विधायकों के पुतले फूंके गए.

कांग्रेस में बौखलाहट

वहीं, दूसरी और प्रदेश सचिव जय सिंह ने बताया कि जिस तरह कांग्रेस विधायकों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर राज्यपाल का रास्ता रोककर और मुख्यमंत्री के साथ बदसलूकी की है. यह लोकतंत्र में पहली बार देखा गया है. कांग्रेस में बौखलाहट साफ देखी जा रही है.

पढ़ें: NHPC के 3 अधिकारी और BHEL के 1 इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.23 करोड़ रुपये के घपले का आरोप

बता दें कि हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस ने नारेबाजी शुरू कर दी थी. जिसके कारण सत्र को स्थगित कर दिया. इसके बाद विधानसभा परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल की गाड़ी का धेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी. इसी कड़ी में प्रदश भर में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र का दूसरा दिन: 5 कांग्रेस सदस्यों के निलंबन पर आज सदन में हंगामे के आसार

चंबाः भाजपा मंडल चंबा ने सोमवार को गत शुक्रवार विधानसभा परिसर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ अमर्यादित व्यवहार के विरोध में शहर में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. स्थानीय परिधि गृह से कांग्रेसी विरोधी नारों के बीच भाजापा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए मुख्य चौक पर पहुंचकर कांग्रेस का पुतला भी फूंका.

वीडियो रिपोर्ट.

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश सचिव जय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा सचिव जय सिंह ने कहा कि विधानसभा परिषद में घटित घटनाक्रम कांग्रेस की बौखलाहट को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों के अमर्यादित व्यवहार की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है.

5 विधायकों जलाए पुतले

वहीं, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने परिधि गृह से रैली की शुरुआत की और चंबा जिला के पूरे बाजार में रैली निकालते हुए डीसी ऑफिस के पास पहुंचे. इसके अलावा यहां पर विधानसभा से निलंबित किए गए 5 विधायकों के पुतले फूंके गए.

कांग्रेस में बौखलाहट

वहीं, दूसरी और प्रदेश सचिव जय सिंह ने बताया कि जिस तरह कांग्रेस विधायकों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर राज्यपाल का रास्ता रोककर और मुख्यमंत्री के साथ बदसलूकी की है. यह लोकतंत्र में पहली बार देखा गया है. कांग्रेस में बौखलाहट साफ देखी जा रही है.

पढ़ें: NHPC के 3 अधिकारी और BHEL के 1 इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.23 करोड़ रुपये के घपले का आरोप

बता दें कि हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस ने नारेबाजी शुरू कर दी थी. जिसके कारण सत्र को स्थगित कर दिया. इसके बाद विधानसभा परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल की गाड़ी का धेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी. इसी कड़ी में प्रदश भर में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र का दूसरा दिन: 5 कांग्रेस सदस्यों के निलंबन पर आज सदन में हंगामे के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.