भरमौर: पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर गैहरा के पास डंगा दरकने से वाहनों की आवाजाही पिछले 24 घंटों से ठप पड़ी हुई है जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, एनएच प्रबंधन ने बुधवार शाम ही डंगे का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है.
बुधवार शाम ही सड़क पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. वहीं, गुरुवार को सड़क बड़े वाहनों के लिए खुलने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर बुधवार को गैहरा के पास अचानक डंगा क्षतिग्रस्त हो गया. भरमौर उपमंडल के विभिन्न हिस्सों से जिला मुख्यालय और कांगड़ा जिला की ओर जाने वाली बसें भी यहां फंस गई.
वहीं, बुधवार को घंटों तक कई हल्के वाहन भी गैहरा में फंसे रहे जिसके बाद एनएच प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू की. आवाजाही शुरू होने से काफी हद तक लोगों को रात मिली है. आवाजाही बंद रहने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है.
बता दें कि बुधवार देर शाम तक एनएच प्रबंधन डंगे के काम में जुटा रहा. निगम समेत यहां फंसे निजी बसें ट्रांसमिट करके यात्रियों को अपनी सेवाएं दे रही हैं. एनएच प्रबंधन ने बताया कि पूरा प्रयास रहेगा कि गुरुवार सड़क यातायात के लिए बहाल कर दी जाए.
ये भी पढ़ें- ठियोग में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ चक्का जाम, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन