डलहौजी/ चंबा: उपमंडल डलहौजी के छावनी क्षेत्र में सुबह पांच बजे एक भालू सैर करता हुआ दिखाई दिया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
बता दें कि छावनी क्षेत्र में बने क्वाटर में सुबह पांच बजे एक व्यक्ति ने भालू को टहलते हुए देखा, जैसे ही उसने भालू को इधर-उधर जाते देखा, वैसे ही वो अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर चला गया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि सुबह के 5 बजे एक व्यक्ति ब्रश कर रहा है. तभी वहां एक भालू आता है. गनीमत रही कि भालू ने उक्त व्यक्ति को देखा नहीं, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर यहां भालू देखे जाते हैं, जिससे यहां रहने वाले सभी लोगों को जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा जल्द ही कुछ कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि लोग राहत की सांस ले सकें. बता दें कि चंबा जिला के मैहला की कुनेड़ पंचायत में भालू के हमले की खबर आई थी जिसमें इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: शहीद अंकुश को हिमाचल की बेटी की श्रद्धाजंलि, कविता में पिरोई भावनाएं