ETV Bharat / city

कुनेड़ में खेत में काम कर रही महिला पर रीछ ने किया हमला, मौके पर मौत - चंबा में रीछ का हमला

मैहला की कुनेड़ पंचायत में रीछ ने शनिवार को एक महिला पर हमला कर मौत के घाट उतारा दिया. ग्रामीणों व परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक महिला
मृतक महिला
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 2:03 PM IST

चंबा: जिला के मैहला की कुनेड़ पंचायत में रीछ के हमला करने पर एक महिला की मौत हो गई है. मृतका की पहचान 52 साल कलमो देवी पत्नी लक्ष्मण निवासी रडीयारा के तौर पर हुई है. ग्रामीणों व परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दे दी है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

जानकारी के अनुसार, कुनेड़ पंचायत की महिला शनिवार को अपने खेत में घास काट रही थी. इस दौरान घात लगाकर बैठे रीछ ने अचानक महिला पर हमला कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को घटना की सूचना मिलने तक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चूड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुनेड़ पंचायत के प्रधान भगत राम ने बताया कि इस बारे में वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. बता दें कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंदर रीछ के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके चलते ग्रामीणों में भी डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें : सिरमौर में जनहित को देखते हुए वाहनों की पासिंग शुरू, सरकार ने 30 सितंबर तक दी छूट

ये भी पढ़ें : होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, DC ने कर्मचारियों को दिए निर्देश

चंबा: जिला के मैहला की कुनेड़ पंचायत में रीछ के हमला करने पर एक महिला की मौत हो गई है. मृतका की पहचान 52 साल कलमो देवी पत्नी लक्ष्मण निवासी रडीयारा के तौर पर हुई है. ग्रामीणों व परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दे दी है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

जानकारी के अनुसार, कुनेड़ पंचायत की महिला शनिवार को अपने खेत में घास काट रही थी. इस दौरान घात लगाकर बैठे रीछ ने अचानक महिला पर हमला कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को घटना की सूचना मिलने तक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चूड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुनेड़ पंचायत के प्रधान भगत राम ने बताया कि इस बारे में वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. बता दें कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंदर रीछ के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके चलते ग्रामीणों में भी डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें : सिरमौर में जनहित को देखते हुए वाहनों की पासिंग शुरू, सरकार ने 30 सितंबर तक दी छूट

ये भी पढ़ें : होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, DC ने कर्मचारियों को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.