चंबा: उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत होली के मझारण गांव में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला करके उसे लहुलूहान कर दिया है. घटना के बाद घायल को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए होली स्थित सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार होली पंचायत के मझारण गांव का पंजाबा राम अपने घर से महज 500 मीटर दूर खेतों में पशुओं को चरा रहा था. इसी बीच घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया. घायल द्वारा आवाज लगाने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक रीछ भाग गया था.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि घायल के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं, लेकिन अब वो खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वन विभाग को भी कर दिया गया है और संबंधित विभाग के नियमों तहत पीड़ित को सहायता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना का हॉटस्पॉट: गोबिंदगढ़ मोहल्ला की जल्द पूरी होगी सैंपलिंग, फिर शहर में इनकी बारी