ETV Bharat / city

सेब के बगीचे देखने गया था बागवान, रीछ ने किया लहूलुहान

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:48 AM IST

रमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियोल के रहने वाले मुरली राम पर भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मुरली राम को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पहुंचाया.

सेब के बगीचे देखने गया था बागवान, रीछ ने किया लहूलुहान

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी में रीछ ने एक ग्रामीण पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली लाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियोल के रहने वाले मुरली राम पर सोमवार सुबह भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मुरली राम सेब के बगीचे में देखने गए थे, उसी समय ये हादशा पेश आया है.

ये भी पढ़ें: अधर में इन कॉलेजों के छात्रों का भविष्य, एफिलेशन को लेकर HPU और शिक्षा विभाग में तकरार

गनीमत ये रही कि भालू मुरली के मुंह तक नहीं पहुंचा और उनकी टांग पर दांत गड़ा दिए. मुरली राम को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पहुंचाया. ग्राम पंचायत दियोल की प्रधान गायत्री देवी ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस भालू को पकड़ा जाए ताकि लोगों को इसकी दहशत से मुक्ति दिलाई जा सके.

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी में रीछ ने एक ग्रामीण पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली लाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियोल के रहने वाले मुरली राम पर सोमवार सुबह भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मुरली राम सेब के बगीचे में देखने गए थे, उसी समय ये हादशा पेश आया है.

ये भी पढ़ें: अधर में इन कॉलेजों के छात्रों का भविष्य, एफिलेशन को लेकर HPU और शिक्षा विभाग में तकरार

गनीमत ये रही कि भालू मुरली के मुंह तक नहीं पहुंचा और उनकी टांग पर दांत गड़ा दिए. मुरली राम को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पहुंचाया. ग्राम पंचायत दियोल की प्रधान गायत्री देवी ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस भालू को पकड़ा जाए ताकि लोगों को इसकी दहशत से मुक्ति दिलाई जा सके.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी में रीछ ने एक ग्रामीण पर हमला कर लहुलूहान कर दिया। आज सुबह यह वाक्या पेश आया है। बहरहाल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली लाया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
Body:मिली जानकारी के अनुुसार भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियोल के रहने वाले मुरली राम पर सोमवार सुबह भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मुरली राम आज सुबह अपने घर के पास सेब के बागीचे में सेब देखने गया था। जैसे ही वह बगीचे में पहुंचा तो भालू ने मुरली राम पर हमला कर दिया । गनीमत यह रही कि भालू मुरली के मुंह तक नही पहुंचा और उनकी टांग पर दांत गड़ा दिए। मुरली राम को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। Conclusion:उधर ग्राम पंचायत दियोल की प्रधान गायत्री देवी ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस भालू को पकड़ा जाए ताकि लोगों को इसकी दहशत से मुक्ति दिलाई जा सके। वहीं डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा ने कहा कि पीड़ित को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.