ETV Bharat / city

चंबा में सड़क किनारे लटकी निजी बस, हादसे की जगह एक भी पैराफिट नहीं

चंबा में लाचोडी से सुंडला के लिए आ रही निजी बस कोटी पुल के पास पहाड़ से पत्थर आने के चलते सड़क किनारे लटक गई जिसमें 4 लोग सवार थे. गनीमत रही कि बस चमेरा बांध एक में नहीं जा गिरी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Accident averted in chamba
चंबा में टला बड़ा सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:26 PM IST

चंबा: जिला चंबा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो दिन पहले चंबा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 35 से अधिक लोग घायल हो गए थे, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर एक बड़ा हादसा टला है.

बताया जा रहा है कि लाचोडी से सुंडला के लिए आ रही निजी बस कोटी पुल के पास पहाड़ से पत्थर आने के चलते सड़क किनारे लटक गई, जिसमें 4 लोग सवार थे. गनीमत रही कि बस चमेरा बांध-एक में नहीं जा गिरी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जैसे ही पहाड़ से पत्थर गिरा चालक ने बस को बचाने के लिए बस बाहर निकाली.

वीडियो रिपोर्ट

बस को सड़क से बाहर निकालने पर आधी बस सड़क में फंस गई जिसके चलते बस में सवार लोग डर गए. वहां आ रही अन्य बसों ने रुक कर गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला और सब को सुरक्षित निकालने में अहम योगदान दिया.

हालांकि जहां से बस बाहर लटकी वहां भी पैराफिट नहीं था जिसके चलते बस बाहर निकल गई. अगर इस मार्ग पर पैराफिट होता तो बस का थोड़ा बहुत बचाव हो जाता.

बता दें कि इस मार्ग पर कई बार लोगों ने पैराफिट और क्रैश बैरियर लगवाने की मांग की है, लेकिन हर बार इनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है जिसके चलते इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्राम पंचायत री में फोरलेन निर्माण के चलते सड़कें प्रभावित, रणधीर शर्मा ने लिया जायजा

चंबा: जिला चंबा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो दिन पहले चंबा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 35 से अधिक लोग घायल हो गए थे, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर एक बड़ा हादसा टला है.

बताया जा रहा है कि लाचोडी से सुंडला के लिए आ रही निजी बस कोटी पुल के पास पहाड़ से पत्थर आने के चलते सड़क किनारे लटक गई, जिसमें 4 लोग सवार थे. गनीमत रही कि बस चमेरा बांध-एक में नहीं जा गिरी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जैसे ही पहाड़ से पत्थर गिरा चालक ने बस को बचाने के लिए बस बाहर निकाली.

वीडियो रिपोर्ट

बस को सड़क से बाहर निकालने पर आधी बस सड़क में फंस गई जिसके चलते बस में सवार लोग डर गए. वहां आ रही अन्य बसों ने रुक कर गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला और सब को सुरक्षित निकालने में अहम योगदान दिया.

हालांकि जहां से बस बाहर लटकी वहां भी पैराफिट नहीं था जिसके चलते बस बाहर निकल गई. अगर इस मार्ग पर पैराफिट होता तो बस का थोड़ा बहुत बचाव हो जाता.

बता दें कि इस मार्ग पर कई बार लोगों ने पैराफिट और क्रैश बैरियर लगवाने की मांग की है, लेकिन हर बार इनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है जिसके चलते इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्राम पंचायत री में फोरलेन निर्माण के चलते सड़कें प्रभावित, रणधीर शर्मा ने लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.