ETV Bharat / city

चंबा कॉलेज में एबीवीपी ने प्रिसिंपल के खिलाफ की नारेबाजी, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस - प्रिसिंपल के खिलाफ की नारेबाजी

चंबा कॉलेज में विभिन्न मांगों के लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नियमों को दरकिनार कर कार्यकर्ताओं ने परिसर में बिना किसी अनुमति के धरना प्रदर्शन किया. मामला शांत कराने के लिए मौके पर पुलिस को बुलानी पड़ी. इस मामले में कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवदयाल ने कहा कि कॉलेज में जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. बावजूद इसके विद्यार्थियों ने नियमों की अनदेखी कर कैंपस में ही नारेबाजी शुरू कर दी.

ABVP Workers protest against principal
चंबा कॉलेज में एबीवीपी ने प्राचार्य के खिलाफ की नारेबाजी.
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:57 PM IST

चंबा: एबीवीपी कार्यकर्ताओं और चंबा कॉलेज प्रशासन (Chamba College Administration) के बीच उस वक्त ठन गई जब कार्यकर्ताओं को प्रिंसिपल से नहीं मिलने दिया गया. कार्यकर्ताओं ने परिसर में बिना किसी अनुमति के धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ भी नारेबाजी की. कॉलेज प्रशासन के मुता‌बिक विद्यार्थी कॉलेज कैंपस में नारेबाजी और धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं ने नियमों को दरकिनार किया. जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो कॉलेज प्रशासन ने मौके पर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मौके पर आकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को शांत करवाया. साथ ही चेतावनी देकर कार्यकर्ताओं को छोड़ा.

जानकारी के अनुसार एबीवीपी कार्यकर्ताओं (ABVP workers) ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अगुवाई इकाई अध्यक्ष लेख राज ने की, जबकि कार्यकर्ता स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट के संयोजक ढाल सिंह, संगठन मंत्री शशि शंकर, गजनी कुमार, हितेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ परिसर में नारेबाजी की और मांगें पूरी न होने पर अपना रोष व्यक्त किया.

कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवदयाल ने कहा कि कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रयासरत हैं, लेकिन विद्यार्थियों ने नियमों की अवहेलना की और कैंपस में ही नारेबाजी शुरू कर दी. जोकि गैर कानूनी है. यही वजह है कि उन्हें मजबूरन मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. उन्होंने कहा कि चेतावनी देकर कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के कॉलेज में छात्र संगठन प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: परमवीर विक्रम बत्रा की जयंती, करगिल का वो 'शेरशाह', जिसके किस्से आपमें जोश भर देंगे

कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था. इसी के चलते वीरवार को भी वे प्राचार्य से मिलने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया और प्राचार्य की प्रतीक्षा करने के लिए कहा. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: 'पहाड़ की बेटी' ने फतह की पुमोरी पीक, अब धौलागिरी पर्वत पर झंडा गाड़ने की तैयारी, लेकिन आर्थिक तंगी बन रही बाधा

चंबा: एबीवीपी कार्यकर्ताओं और चंबा कॉलेज प्रशासन (Chamba College Administration) के बीच उस वक्त ठन गई जब कार्यकर्ताओं को प्रिंसिपल से नहीं मिलने दिया गया. कार्यकर्ताओं ने परिसर में बिना किसी अनुमति के धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ भी नारेबाजी की. कॉलेज प्रशासन के मुता‌बिक विद्यार्थी कॉलेज कैंपस में नारेबाजी और धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं ने नियमों को दरकिनार किया. जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो कॉलेज प्रशासन ने मौके पर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मौके पर आकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को शांत करवाया. साथ ही चेतावनी देकर कार्यकर्ताओं को छोड़ा.

जानकारी के अनुसार एबीवीपी कार्यकर्ताओं (ABVP workers) ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अगुवाई इकाई अध्यक्ष लेख राज ने की, जबकि कार्यकर्ता स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट के संयोजक ढाल सिंह, संगठन मंत्री शशि शंकर, गजनी कुमार, हितेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ परिसर में नारेबाजी की और मांगें पूरी न होने पर अपना रोष व्यक्त किया.

कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवदयाल ने कहा कि कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रयासरत हैं, लेकिन विद्यार्थियों ने नियमों की अवहेलना की और कैंपस में ही नारेबाजी शुरू कर दी. जोकि गैर कानूनी है. यही वजह है कि उन्हें मजबूरन मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. उन्होंने कहा कि चेतावनी देकर कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के कॉलेज में छात्र संगठन प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: परमवीर विक्रम बत्रा की जयंती, करगिल का वो 'शेरशाह', जिसके किस्से आपमें जोश भर देंगे

कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था. इसी के चलते वीरवार को भी वे प्राचार्य से मिलने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया और प्राचार्य की प्रतीक्षा करने के लिए कहा. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: 'पहाड़ की बेटी' ने फतह की पुमोरी पीक, अब धौलागिरी पर्वत पर झंडा गाड़ने की तैयारी, लेकिन आर्थिक तंगी बन रही बाधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.