ETV Bharat / city

चंबा में आम आदमी पार्टी इकाई का गठन, शहीद रोहिन ठाकुर के परिवार को 1 करोड़ देने की मांग

चंबा में रविवार को आम आदमी पार्टी इकाई का गठन किया गया जिसमें सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया. सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता उपेंद्र ठाकुर को सर्व सम्मति से चंबा विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया.

Aam aadmi party chamba
चंबा में आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:26 PM IST

चंबा: जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के मामले में भी रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. देश की सरकार कोरोना महामारी की वैक्सीन बनाने के लिए तत्पर हैं. वहीं, प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है.

चंबा में रविवार को आम आदमी पार्टी इकाई का गठन किया गया जिसमें सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया. सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता उपेंद्र ठाकुर को सर्व सम्मति से चंबा विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया. इस बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से सलीम मोहम्मद को चंबा जिला पार्टी का महासचिव, नीरज कुमार को जिला चंबा प्रवक्ता, हेम सिंह ठाकुर को उपाध्यक्ष, चंबा विधानसभा क्षेत्र से यासीन मोहम्मद को अल्पसंख्यक समुदाय प्रभारी के रूप में चयन किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगराज महाजन की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. चंबा विधानसभा अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने जिला हमीरपुर के सेनानी रोहिन ठाकुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मामले में उपेंद्र ठाकुर ने हिमाचल सरकार से मांग की कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर सैनिक के परिवार को 1 करोड़ दिया जाए.

चंबा जिलाध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी चुनाव में भाग लेगी. उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने अभी हाल ही में 25% किराये में बढ़ोतरी की जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ा है. दिल्ली सरकार ने डीजल की दर में कमी की है जिससे आम आदमी को फायदा हुआ है. उन्होंने दिल्ली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार के कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है. यही कारण है कि अब हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में भी आम आदमी पार्टी ने दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे अपना कुनबा बढ़ाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: बागा सराहन मैदान में बसी हैं मां झराणी, मुराद पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं लोहा

चंबा: जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के मामले में भी रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. देश की सरकार कोरोना महामारी की वैक्सीन बनाने के लिए तत्पर हैं. वहीं, प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है.

चंबा में रविवार को आम आदमी पार्टी इकाई का गठन किया गया जिसमें सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया. सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता उपेंद्र ठाकुर को सर्व सम्मति से चंबा विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया. इस बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से सलीम मोहम्मद को चंबा जिला पार्टी का महासचिव, नीरज कुमार को जिला चंबा प्रवक्ता, हेम सिंह ठाकुर को उपाध्यक्ष, चंबा विधानसभा क्षेत्र से यासीन मोहम्मद को अल्पसंख्यक समुदाय प्रभारी के रूप में चयन किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगराज महाजन की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. चंबा विधानसभा अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने जिला हमीरपुर के सेनानी रोहिन ठाकुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मामले में उपेंद्र ठाकुर ने हिमाचल सरकार से मांग की कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर सैनिक के परिवार को 1 करोड़ दिया जाए.

चंबा जिलाध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी चुनाव में भाग लेगी. उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने अभी हाल ही में 25% किराये में बढ़ोतरी की जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ा है. दिल्ली सरकार ने डीजल की दर में कमी की है जिससे आम आदमी को फायदा हुआ है. उन्होंने दिल्ली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार के कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है. यही कारण है कि अब हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में भी आम आदमी पार्टी ने दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे अपना कुनबा बढ़ाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: बागा सराहन मैदान में बसी हैं मां झराणी, मुराद पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं लोहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.