चंबा: उपमंडल भरमौर के तहत आने वाली घरेड पंचायत में आठ वर्षीय लड़का पुल से गिरकर बुड्डिल नाले के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार निवेश कुमार गुरुवार को अपने भाई के साथ दुकान से सामान लेकर वापस घर लौट रहा था, तभी पुल पार करते वक्त पांव फिसलने से उसका सतुंलन बिगड़ गया और वो पुल से नीचे नाले में जा गिरा. जिसके चलते वो पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं भाई के शोर मचाने पर स्थानीय लोग इक्ट्ठा हुए और बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन लड़के का पता नहीं चला.
भरमौर पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने बताया कि नाले में बहे लड़के की तलाश जारी है और नाले पर बने ग्रीनको कंपनी के बांध का पानी भी रोका गया है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर केस की गंभीरता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बरसात से हिमाचल में 272 सडकें बंद, 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट