ETV Bharat / city

चंबा में कोरोना के एक साथ 43 नए मामले, धड़ोग मोहल्ला बना हॉटस्पॉट - active corona case chamba

जिला में कोरोना के एक साथ एक ही मोहल्ले 43 नए मामले सामने आए हैं. 40 कोरोना मामले धरोग मोहल्ले से हैं. एक मामला चंबा के मांगला से सामने आया है. एक-एक कोरोना मामले पिओ सिंगी ब्लॉक पुखरी और ब्लॉक किलर से सामने आए हैं.

corona cases in Chamba
कोरोना केस चंबा
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:39 PM IST

चंबा: जिला चंबा में कोरोना का कहर जारी. जिला में कोरोना के एक साथ 43 नए मामले सामने आए हैं. नए कोरोना केस सामने आने के बाद जिला में कोरोना मामलों का आंकड़ा 193 पहुंचा चुका है, जिनमें एक्टिव केस 106 हैं. वहीं, 86 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.

प्रशासन के लिए परेशानी की बात यह है कि इन 43 मामलों में 40 मामले एक ही मोहल्ले से हैं. 40 कोरोना मामले धरोग मोहल्ले से हैं. एक मामला चंबा के मांगला से सामने आया है. एक-एक कोरोना मामले पिओ सिंगी ब्लॉक पुखरी और ब्लॉक किलर से सामने आए हैं.

बता दें कि चंबा में शुक्रवार को 202 लोगों के कोरोना के लिए सैंपल लिए गए थे. इन लोगों में 43 लोगों की कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रशासन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के लिए एक्टिव फाइंडिंग केस अभियान चला रहा है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3206 पहुंच चुकी हैं. वहीं, प्रदेश में अभी 1158 एक्टिव केस हैं. वहीं, 2008 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर गए हैं. कोरोना की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 26 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

ये भी पढ़ें: युवती ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगवाया फोन, मिले बर्तन धोने के दो साबुन

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: कुल्लू जिले का शरण गांव देश के 10 हथकरघा गांवों में शामिल

चंबा: जिला चंबा में कोरोना का कहर जारी. जिला में कोरोना के एक साथ 43 नए मामले सामने आए हैं. नए कोरोना केस सामने आने के बाद जिला में कोरोना मामलों का आंकड़ा 193 पहुंचा चुका है, जिनमें एक्टिव केस 106 हैं. वहीं, 86 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.

प्रशासन के लिए परेशानी की बात यह है कि इन 43 मामलों में 40 मामले एक ही मोहल्ले से हैं. 40 कोरोना मामले धरोग मोहल्ले से हैं. एक मामला चंबा के मांगला से सामने आया है. एक-एक कोरोना मामले पिओ सिंगी ब्लॉक पुखरी और ब्लॉक किलर से सामने आए हैं.

बता दें कि चंबा में शुक्रवार को 202 लोगों के कोरोना के लिए सैंपल लिए गए थे. इन लोगों में 43 लोगों की कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रशासन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के लिए एक्टिव फाइंडिंग केस अभियान चला रहा है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3206 पहुंच चुकी हैं. वहीं, प्रदेश में अभी 1158 एक्टिव केस हैं. वहीं, 2008 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर गए हैं. कोरोना की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 26 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

ये भी पढ़ें: युवती ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगवाया फोन, मिले बर्तन धोने के दो साबुन

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: कुल्लू जिले का शरण गांव देश के 10 हथकरघा गांवों में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.