चंबा: जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को चार खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, लेकिन जांच के दौरान वो फेल पाए गए. जिसके बाद विभाग ने संबंधित विक्रेताओं को एक माह का नोटिस जारी किया है और तय समय के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
बता दें कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता परखने के लिए समय-समय पर सैंपल भरे जा रहे हैं और उनकी जांच करके उसे लैब में भेजा जा रहा है. पिछले महीने भी चार चीजों के सैंपल फेल हुए थे और उन पर अगली कार्रवाई के लिए उन्हें भी नोटिस जारी किया गया था.
कंडाघाट प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सरसों का तेल, इमली, नमकीन का सैंपल मिस ब्रांड पाया गया, जबकि एक नामी कंपनी के दूध का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाया गया.
ये भी पढ़ें : TCP अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग
सीएमओ राजेश गुलेरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाते हैं, ताकि उनकी गुणवत्ता सही रहे. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले खाद्य पदार्थों के 20 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से चार सैंपल फेल हुए हैं. साथ ही कहा कि सभी को नोटिस दे दिया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है. अगर उनका जवाब सही नहीं पाए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.