ETV Bharat / city

चंबा में 4 खाद्य पदार्थों के सैंपल हुए फेल, विक्रेताओं को नोटिस जारी

चंबा जिला में स्वास्थ्य विभाग इन दिनों लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चितिंत हो गया है और अब हर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, लेकिन जांच के दौरान सभी फेल पाए गए. जिससे संबंधित विभाग ने विक्रेताओं को एक माह का नोटिस जारी किया है.

4 food samples failed in Chamba
खाद्य पदार्थों की दुकान
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 2:06 PM IST

चंबा: जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को चार खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, लेकिन जांच के दौरान वो फेल पाए गए. जिसके बाद विभाग ने संबंधित विक्रेताओं को एक माह का नोटिस जारी किया है और तय समय के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

बता दें कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता परखने के लिए समय-समय पर सैंपल भरे जा रहे हैं और उनकी जांच करके उसे लैब में भेजा जा रहा है. पिछले महीने भी चार चीजों के सैंपल फेल हुए थे और उन पर अगली कार्रवाई के लिए उन्हें भी नोटिस जारी किया गया था.

वीडियो

कंडाघाट प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सरसों का तेल, इमली, नमकीन का सैंपल मिस ब्रांड पाया गया, जबकि एक नामी कंपनी के दूध का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाया गया.

ये भी पढ़ें : TCP अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग

सीएमओ राजेश गुलेरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाते हैं, ताकि उनकी गुणवत्ता सही रहे. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले खाद्य पदार्थों के 20 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से चार सैंपल फेल हुए हैं. साथ ही कहा कि सभी को नोटिस दे दिया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है. अगर उनका जवाब सही नहीं पाए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

चंबा: जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को चार खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, लेकिन जांच के दौरान वो फेल पाए गए. जिसके बाद विभाग ने संबंधित विक्रेताओं को एक माह का नोटिस जारी किया है और तय समय के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

बता दें कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता परखने के लिए समय-समय पर सैंपल भरे जा रहे हैं और उनकी जांच करके उसे लैब में भेजा जा रहा है. पिछले महीने भी चार चीजों के सैंपल फेल हुए थे और उन पर अगली कार्रवाई के लिए उन्हें भी नोटिस जारी किया गया था.

वीडियो

कंडाघाट प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सरसों का तेल, इमली, नमकीन का सैंपल मिस ब्रांड पाया गया, जबकि एक नामी कंपनी के दूध का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाया गया.

ये भी पढ़ें : TCP अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग

सीएमओ राजेश गुलेरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाते हैं, ताकि उनकी गुणवत्ता सही रहे. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले खाद्य पदार्थों के 20 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से चार सैंपल फेल हुए हैं. साथ ही कहा कि सभी को नोटिस दे दिया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है. अगर उनका जवाब सही नहीं पाए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:चम्बा जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने के लिए समय-समय पर सैंपल भरे जा रहे हैं तथा इसकी जांच कर उसे लैब में भेजा जा रहा है। पिछले कई अरसे से स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत दिख रहा है इसी वजह से जगह-जगह दुकानों से खाद्य वस्तुओं के गुणवत्ता के लिए सैंपल लिए जा रहे है। पिछले महीने भी चार चीजों के सैंपल फेल हुए थे और उन पर अगली कार्रवाई के लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। अभी हाल ही में विभाग द्वारा भरे गए चार खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हो गए हैं। ,कंडाघाट से प्रयोगशाला ने विभाग द्वारा प्राप्त सैंपल की रिपोर्ट के अनुसार सरसों का तेल,इमली,नमकीन का सैंपल मिस ब्रांड जबकि एक नामी कंपनी के दूध का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाया गया। Body:विभाग द्वारा संबंधित विक्रेताओं को 1 माह के नोटिस जारी कर दिया जाए और यदि तय समय के भीतर नोटिस का जवाब विक्रेताओं द्वारा न दिया गया तो विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। Conclusion:इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ चंबा ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाते हैं ताकि इसकी गुणवत्ता सही रहे और अभी कुछ दिन पहले खाद्य पदार्थों के 20 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 4 सैंपल फेल हुए हैं। जिनमें तेल ,इमली व नमकीन के सैंपल मिस ब्रांड हुए हैं जबकि दूध का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाया गया। उन्होंने बताया की इन सभी को नोटिस दे दिया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है. अगर उनका जवाब सही नहीं पाएगा तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.