ETV Bharat / city

चंबा में मरीज की वजह से 2 चिकित्सक संक्रमित, कोरोना लक्षण की नहीं दी थी जानकारी - चंबा में कोरोना केस

मेडिकल कॉलेज चंबा में एक मरीज की लापरवाही से दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मरीज ने चिकित्सक को पहले कोरोना लक्षणों के बारे में उचित जानकारी नहीं दी. इस दौरान चिकित्सक मरीज की जांच करते रहे और दो दिन बाद चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गई.

Chamba Medical College
मेडिकल कॉलेज चंबा
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:40 AM IST

चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में एक मरीज की लापरवाही से दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मरीज ने चिकित्सक को पहले कोरोना लक्षणों के बारे में उचित जानकारी नहीं दी. मरीज ने इस बात को भी चिकित्सकों से छिपाया कि उसके परिवार का सदस्य पहले ही कोरोना संक्रमित है और उसका उपचार डीसीएच चंबा में चल रहा है.

मरीज से दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित

इस दौरान चिकित्सक मरीज की जांच करते रहे और दो दिन बाद चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गई. इसी चिकित्सक के संपर्क में आने से मेडिकल कॉलेज प्राचार्य भी संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद जब मरीज की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. मरीज को मेडिकल कॉलेज के विभाग में ऑपरेशन के लिए लाया गया था. यहां पर विशेषज्ञ ने ऑपरेशन से पूर्व मरीज को एनेस्थिसिया से जांच करवाने को कहा.

मरीज ने कोरोना लक्षणों की नहीं दी जानकारी

मरीज जब एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ से जांच करवाने पहुंचा, तो उसने वहां पर विशेषज्ञ से अपने परिवार के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छिपाई. जुकाम के लक्षण होते हुए भी मरीज इससे इंकार करता रहा. एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ ने ऑपरेशन से पूर्व बेहोशी को लेकर उसकी पूरी जांच पड़ताल की. मगर जांच के तीन दिन बाद विशेषज्ञ कोरोना संक्रमित हो गई.

मरीज निकला कोरोना संक्रमित

बाद में पता चला कि उन्होंने जिस मरीज की जांच की थी वह कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसे उपचार के लिए डीसीएच में भर्ती किया गया. इससे चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ का मनोबल टूटा है. एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ डॉ. सलोनी ने बताया कि मरीज ने परिवार के सदस्य के कोरोना संक्रमित होने की बात छिपाई. साथ में उसे जुकाम था, इसको लेकर भी वह लगातार इंकार करता रहा जिसके कारण वह भी संक्रमित हो गई.

कोरोना काल में संक्रमित हो रहे डॉक्टर

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. दिलबाग सिंह ने बताया कि कोरोना काल में सेवाएं देने से रोजाना चार से पांच चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में मरीज स्वस्थ होने के बाद चिकित्सकों के बारे में बुरा प्रचार कर रहे हैं. इससे चिकित्सकों का मनोबल गिर रहा है.

ये भी पढ़ें : 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव

चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में एक मरीज की लापरवाही से दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मरीज ने चिकित्सक को पहले कोरोना लक्षणों के बारे में उचित जानकारी नहीं दी. मरीज ने इस बात को भी चिकित्सकों से छिपाया कि उसके परिवार का सदस्य पहले ही कोरोना संक्रमित है और उसका उपचार डीसीएच चंबा में चल रहा है.

मरीज से दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित

इस दौरान चिकित्सक मरीज की जांच करते रहे और दो दिन बाद चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गई. इसी चिकित्सक के संपर्क में आने से मेडिकल कॉलेज प्राचार्य भी संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद जब मरीज की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. मरीज को मेडिकल कॉलेज के विभाग में ऑपरेशन के लिए लाया गया था. यहां पर विशेषज्ञ ने ऑपरेशन से पूर्व मरीज को एनेस्थिसिया से जांच करवाने को कहा.

मरीज ने कोरोना लक्षणों की नहीं दी जानकारी

मरीज जब एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ से जांच करवाने पहुंचा, तो उसने वहां पर विशेषज्ञ से अपने परिवार के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छिपाई. जुकाम के लक्षण होते हुए भी मरीज इससे इंकार करता रहा. एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ ने ऑपरेशन से पूर्व बेहोशी को लेकर उसकी पूरी जांच पड़ताल की. मगर जांच के तीन दिन बाद विशेषज्ञ कोरोना संक्रमित हो गई.

मरीज निकला कोरोना संक्रमित

बाद में पता चला कि उन्होंने जिस मरीज की जांच की थी वह कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसे उपचार के लिए डीसीएच में भर्ती किया गया. इससे चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ का मनोबल टूटा है. एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ डॉ. सलोनी ने बताया कि मरीज ने परिवार के सदस्य के कोरोना संक्रमित होने की बात छिपाई. साथ में उसे जुकाम था, इसको लेकर भी वह लगातार इंकार करता रहा जिसके कारण वह भी संक्रमित हो गई.

कोरोना काल में संक्रमित हो रहे डॉक्टर

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. दिलबाग सिंह ने बताया कि कोरोना काल में सेवाएं देने से रोजाना चार से पांच चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में मरीज स्वस्थ होने के बाद चिकित्सकों के बारे में बुरा प्रचार कर रहे हैं. इससे चिकित्सकों का मनोबल गिर रहा है.

ये भी पढ़ें : 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.