ETV Bharat / city

Womens Sports Festival: महिला खेल उत्सव के माध्यम से महिलाओं को संगठित करने की कोशिश- नवनीत गुलेरिया - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में महिला खेल उत्सव (Womens sports festival organized in Ghumarwin) का आयोजन किया गया. इस खास मोके पर पहुंचे नवनीत गुलेरिया ने कहा कि अगर महिलाएं संगठित व सशक्त होंगी तो एक अच्छे घर, परिवार व समाज का निर्माण होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से महिलाओं को एक मंच प्रदान करने की कोशिश की गई है ताकि महिलाएं अपने घर से निकलें और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ सकें.

Womens sports festival organized in Ghumarwin
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में महिला खेल उत्सव.
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:55 PM IST

घुमारवीं: अगर महिलाएं संगठित व सशक्त होंगी तो एक अच्छे घर, परिवार व समाज का निर्माण होगा. महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी हैं, जिनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. यह बात युवा नेता डॉ. नवनीत गुलेरिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में महिला खेल उत्सव (Womens sports festival organized in Ghumarwin) के अभियान के तहत सातवें चरण के आयोजन के मौके पर कही.

नवनीत गुलेरिया कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. उनके साथ तियून खासके प्रधान रूप लाल चंदेल, लुहारवीं की बीडीसी निशा देवी भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में 4 पंचायतों कोठी, दाबला, लुहारवीं और तियून खास की महिलाओं ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस दौरान नवनीत गुलेरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को खेल उत्सव की शुभकामनाएं दी.

Womens sports festival organized in Ghumarwin
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में महिला खेल उत्सव.

साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में इस महिला खेल उत्सव के द्वारा महिलाओं को एक मंच प्रदान करने की कोशिश की है. ताकि महिलाएं अपने घर से निकलें और अपने समाज को आगे ले जाने के लिए सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें जिससे उनका शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास हो सके.

Womens sports festival organized in Ghumarwin
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में महिला खेल उत्सव.

इस कार्यक्रम का संबोधन करते हुए रूप लाल चंदेल प्रधान, तियून खास ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि मातृशक्ति के लिए आगे बढ़ने का एक मौका है और इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नवनीत गुलेरिया और हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन टीम का धन्यवाद किया.

आज के मुकाबलों के परिणाम: रस्सा कस्सी में ग्राम पंचायत दाबला के महिला मंडल बडडू, गुब्बारे फुलाना व नींबू चम्मच दौड़ में ग्राम पंचायत लुहारवीं के बरोटा महिला मंडल, सुई धागा खेल में ग्राम पंचायत कोठी के टोबका महिला मंडल, कछुआ दौड़ में लुहारवीं के सिल्ह महिला मंडल की महिलाओं ने जीत हासिल की. कार्यक्रम में 20 महिला मंडलों की महिलाएं उपस्थित रहीं.

घुमारवीं: अगर महिलाएं संगठित व सशक्त होंगी तो एक अच्छे घर, परिवार व समाज का निर्माण होगा. महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी हैं, जिनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. यह बात युवा नेता डॉ. नवनीत गुलेरिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में महिला खेल उत्सव (Womens sports festival organized in Ghumarwin) के अभियान के तहत सातवें चरण के आयोजन के मौके पर कही.

नवनीत गुलेरिया कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. उनके साथ तियून खासके प्रधान रूप लाल चंदेल, लुहारवीं की बीडीसी निशा देवी भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में 4 पंचायतों कोठी, दाबला, लुहारवीं और तियून खास की महिलाओं ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस दौरान नवनीत गुलेरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को खेल उत्सव की शुभकामनाएं दी.

Womens sports festival organized in Ghumarwin
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में महिला खेल उत्सव.

साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में इस महिला खेल उत्सव के द्वारा महिलाओं को एक मंच प्रदान करने की कोशिश की है. ताकि महिलाएं अपने घर से निकलें और अपने समाज को आगे ले जाने के लिए सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें जिससे उनका शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास हो सके.

Womens sports festival organized in Ghumarwin
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में महिला खेल उत्सव.

इस कार्यक्रम का संबोधन करते हुए रूप लाल चंदेल प्रधान, तियून खास ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि मातृशक्ति के लिए आगे बढ़ने का एक मौका है और इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नवनीत गुलेरिया और हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन टीम का धन्यवाद किया.

आज के मुकाबलों के परिणाम: रस्सा कस्सी में ग्राम पंचायत दाबला के महिला मंडल बडडू, गुब्बारे फुलाना व नींबू चम्मच दौड़ में ग्राम पंचायत लुहारवीं के बरोटा महिला मंडल, सुई धागा खेल में ग्राम पंचायत कोठी के टोबका महिला मंडल, कछुआ दौड़ में लुहारवीं के सिल्ह महिला मंडल की महिलाओं ने जीत हासिल की. कार्यक्रम में 20 महिला मंडलों की महिलाएं उपस्थित रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.