बिलासपुरः जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत नौणी के गांव नौणी में सड़क सुविधा नहीं होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालात उस दौरान और भी खराब हो जाते हैं जब गांव में कोई बीमार पड़ जाता है.
शुक्रवार को कुछ ऐसी ही घटना गांव में हुई. गांव में 72 वर्षीय लक्ष्मी देवी अचानक अपने घर में चक्कर आने से गिर गई और उनकी टांगों ने काम करना बंद कर दिया. इस घटना के समय घर में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थी.
आनन-फानन में महिलाओं ने खुद हिम्मत दिखाई. बुजुर्ग महिला को पहले कंधे पर उठाकर सड़क तक और फिर वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया. महिलाओं ने चारपाई पर लक्ष्मी देवी को लेटा दिया और फिर बच्चों के साथ मिल कर चारपाई को कंधे पर करीब एक किलो मीटर का सफर तय कर बुजुर्ग महिला को सड़क तक पहुंचाया. फिर वाहन की मदद से बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क न होने के चलते कई बार ऐसी घटनाओं से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता यहां वोट मांगने के लिए तो आ जाते हैं, लेकिन उनके गांव की समस्या को कोई हल नहीं करता.
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क न होने के चलते बच्चों को भी अपनी पढ़ाई जारी रखने में कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इन हालातों में रह कर उन्हें शहर के बच्चों से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है. उन्होंने सरकार से गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, कुलदीप राठौर-विक्रमादित्य ने किया रक्तदान
ये भी पढ़ें- नालागढ़ अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मोर्चरी रूम में शव की हुई 'दुर्दशा'