बिलासपुर: राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश में व्यास फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है. फिल्मी खेती व मुंडे पहाड़ी प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल में दो श्रेणियां निर्धारित की गई हैं. जिसमें शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री शामिल है. सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. इस फेस्टिवल का आयोजन आगामी 15 व 16 अप्रैल को बिलासपुर में होगा.
शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री भेजने की (Vyas Film Festival in Bilaspur) अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है. इस फेस्टिवल को बिलासपुर में करवाया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में आयोजनकर्ताओं ने बिलासपुर के परिधि गृह में बैठक कर चर्चा की और आगामी कार्य योजना तैयार की. फिल्म फेस्टिवल के संयोजक अंकुर कौंडल व सह-संयोजक रजनीश कुमार ने बताया कि शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री हिंदी व पहाड़ी भाषा में हो सकती है.
पहाड़ी भाषा का भाषानुवाद (फिल्म समझने के लिए) अपेक्षित रहेगा और फिल्म निर्माण मोबाइल के माध्यम से फुल एचडी क्वालिटी में होना चाहिए, अन्यथा फिल्म स्वीकृत नहीं होगी. शॉर्ट फिल्म की समय अवधि कम से कम 2 मिनट व अधिकतम 10 मिनट रहेगी और डॉक्यूमेंट्री की समय सीमा कम से कम 5 मिनट व अधिकतम 15 मिनट होनी चाहिए. बता दें कि फिल्म की एंट्री के लिए filmhkhekti@gmail.com पर भेज सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए 9805291055, 9817559023 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Kuldeep Rathore on Union budget: केंद्रीय बजट में हिमाचल की हमेशा हुई अनदेखी, इस बार भी नहीं कोई उम्मीद: राठौर