बिलासपुर: कुल्लू की युवती का गोविंदसागर झील में छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रेस्क्यू टीम युवती को अपने वोट के माध्यम से बाहर पानी के किनारे लाती दिख रही है. बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेम प्रसंग की वजह से झील में छलांग लगाई थी.
दरअसल युवती की उसके प्रेमी के साथ कुछ बहस हुई थी, जिसकी वजह से उसने गोविंदसागर झील में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने युवती से छलांग लगाने की वजह जानने की कोशिश की, लेकिन युवती ने इसका जबाव नहीं दिया. युवती बस अपने प्रेमी से अपना फोन मांग रही थी.
बता दें कि बुधवार को युवती ने गोविंदसागर झील में छलांग लगाई थी. इस तरह की घटना यहां पर पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.