ETV Bharat / city

हिमाचल में पहली बार होगा अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, लुहणू मैदान में हुआ ट्रायल - लुहणू क्रिकेट मैदान

हिमाचल प्रदेश में पहली बार होने जा रही अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में (Under 14 cricket tournament in luhnu ground ) ट्रायल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 मई को बिलासपुर के एतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में होगा.

Under 14 cricket tournament in luhnu ground
हिमाचल में पहली बार होगा अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 3:10 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में पहली बार अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने (Under 14 cricket tournament in luhnu ground) के लिए बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में ट्रायल का आयोजन किया गया. जिसमें 44 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 20 खिलाड़ी चयनित किए गए. बता दें कि बिलासपुर जिले की टीम का पहला मैच गुम्मा में 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. वहीं, इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 मई को बिलासपुर के एतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में होगा.

जानकारी देते हुए बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि वीरवार को महेंद्र चंदेल और आरके रघु चेयरमैन सेलेक्शन कमेटी की अध्यक्षता में यह ट्रायल आयोजित किए गए. वहीं, उन्होंने बताया कि इस ट्रायल प्रक्रिया में छोटे खिलाड़ियों का (Under 14 cricket tournament in luhnu ground) काफी उत्साह देखा गया. उन्होंने बताया कि पहली बार हिमाचल में अंडर-14 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इससे पहले अंडर-16 से यह प्रतियोगिताएं होती थीं.

हिमाचल में पहली बार होगा अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर उन्होंने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल का धन्यवाद भी प्रकट किया है और कहा कि उनके यह प्रयास जरूर रंग लाएंगे, क्योंकि छोटी उम्र के खिलाड़ियों में जब कंपटीशन की भावना पैदा होगी तो खिलाड़ी अपनी गेम को बेहतर बनाने का प्रयास करता है. वहीं, HPCA बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि इस अंडर-14 प्रतियोगिता में 2 डेज मैच आयोजित होंगे. इस मौके पर बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आशीष कपिल, जितेंद्र, शुकुन सैनी कोच, दीपक, शुभम, कर्ण, कर्ण चंदेल व पंकज मौजूद रहे.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में पहली बार अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने (Under 14 cricket tournament in luhnu ground) के लिए बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में ट्रायल का आयोजन किया गया. जिसमें 44 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 20 खिलाड़ी चयनित किए गए. बता दें कि बिलासपुर जिले की टीम का पहला मैच गुम्मा में 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. वहीं, इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 मई को बिलासपुर के एतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में होगा.

जानकारी देते हुए बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि वीरवार को महेंद्र चंदेल और आरके रघु चेयरमैन सेलेक्शन कमेटी की अध्यक्षता में यह ट्रायल आयोजित किए गए. वहीं, उन्होंने बताया कि इस ट्रायल प्रक्रिया में छोटे खिलाड़ियों का (Under 14 cricket tournament in luhnu ground) काफी उत्साह देखा गया. उन्होंने बताया कि पहली बार हिमाचल में अंडर-14 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इससे पहले अंडर-16 से यह प्रतियोगिताएं होती थीं.

हिमाचल में पहली बार होगा अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर उन्होंने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल का धन्यवाद भी प्रकट किया है और कहा कि उनके यह प्रयास जरूर रंग लाएंगे, क्योंकि छोटी उम्र के खिलाड़ियों में जब कंपटीशन की भावना पैदा होगी तो खिलाड़ी अपनी गेम को बेहतर बनाने का प्रयास करता है. वहीं, HPCA बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि इस अंडर-14 प्रतियोगिता में 2 डेज मैच आयोजित होंगे. इस मौके पर बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आशीष कपिल, जितेंद्र, शुकुन सैनी कोच, दीपक, शुभम, कर्ण, कर्ण चंदेल व पंकज मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.