बिलासपुर: सदर थाना के तहत आने वाले नौणी चैक पर बिलासपुर पुलिस ने गुरुवार तड़के दो युवकों से 125.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, नाके के दौरान गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अमिता अपनी टीम के साथ नौणी चैक पर नाके पर थीं. इस दौरान उक्त समय पर एक गाड़ी एचपी 31 सी 2603 को चैकिंग के लिए रोका. गाड़ी में बैठे युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने गाड़ी रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 125.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
चिट्टे के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान अजीत सिंह पुत्र प्रेम कुमार गांव जरल डाकघर जुगवाण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 27 वर्ष और उत्तम चंद पुत्र तुलसीराम गांव जरल डाकघर जगवाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी 27 वर्ष के रूप में हुई है. उधर, बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है.