ETV Bharat / city

घुमारवीं में 2 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले, बिलासपुर में में 24 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:43 PM IST

बिलासपुर जिला के घुमारवीं विस क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला व पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाए हैं. दोनों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि मंगलवार रात 9 बजे आई रिपोर्ट में हुई है.

Two more corona positive cases in bilaspur ghumarwin
घुमारवीं में एक बुजुर्ग महिला व पुरूष निकले कोरोना पाॅजिटिव,24 पहुंचा आंकड़ा

बिलासपुरः जिला के घुमारवीं विस क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला व पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाए हैं. दोनों में संक्रमण की पुष्टि मंगलवार रात 9 बजे आई रिपोर्ट में हुई है. इनमें से एक बुजुर्ग महिला घुमारवीं के कठलग गांव की रहने वाली है. यह बुजुर्ग महिला कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से वापिस लौटी हुई थी.

वहीं, इस बुजुर्ग महिला को घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. महिला की उम्र 58 साल बताई जा रही है. साथ ही दूसरा पॉजिटिव व्यक्ति बिलासपुर शहर के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया हुआ था. वहीं, यह व्यक्ति दुबई से वापिस अपने घर घुमारवीं आया है. व्यक्ति की उम्र 41 साल है. जानकारी के अनुसार इन दोनों पॉजिटिव लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोविड अस्पताल चांदपुर में शिफ्ट किया जा रहा था.

बता दें कि बिलासपुर जिला में अभी तक 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक दर्जन मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वर्तमान में कुल 12 मरीज अभी तक कोरोना पॉजिटिव है. उधर, बिलासपुर सीएमओ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में दो नए मामले सामने आए है. दोनों को क्वारंटाइन किया हुआ था. इन दोनों मरीजों के क्वारंटाइन सेंटर में ही कोरोना टेस्ट लिए गए थे. जिनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट अभी आई है. इन दोनों मरीजों को कोविड अस्पताल चांदपुर में भर्ती किया जा रहा है.

वहीं, 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी राहुल वर्मा ने बताया कि एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है. दोनों मरीजों को कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद DGP संजय कुंडू हुए क्वारंटाइन, पुलिस मुख्यालय सील

बिलासपुरः जिला के घुमारवीं विस क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला व पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाए हैं. दोनों में संक्रमण की पुष्टि मंगलवार रात 9 बजे आई रिपोर्ट में हुई है. इनमें से एक बुजुर्ग महिला घुमारवीं के कठलग गांव की रहने वाली है. यह बुजुर्ग महिला कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से वापिस लौटी हुई थी.

वहीं, इस बुजुर्ग महिला को घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. महिला की उम्र 58 साल बताई जा रही है. साथ ही दूसरा पॉजिटिव व्यक्ति बिलासपुर शहर के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया हुआ था. वहीं, यह व्यक्ति दुबई से वापिस अपने घर घुमारवीं आया है. व्यक्ति की उम्र 41 साल है. जानकारी के अनुसार इन दोनों पॉजिटिव लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोविड अस्पताल चांदपुर में शिफ्ट किया जा रहा था.

बता दें कि बिलासपुर जिला में अभी तक 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक दर्जन मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वर्तमान में कुल 12 मरीज अभी तक कोरोना पॉजिटिव है. उधर, बिलासपुर सीएमओ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में दो नए मामले सामने आए है. दोनों को क्वारंटाइन किया हुआ था. इन दोनों मरीजों के क्वारंटाइन सेंटर में ही कोरोना टेस्ट लिए गए थे. जिनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट अभी आई है. इन दोनों मरीजों को कोविड अस्पताल चांदपुर में भर्ती किया जा रहा है.

वहीं, 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी राहुल वर्मा ने बताया कि एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है. दोनों मरीजों को कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद DGP संजय कुंडू हुए क्वारंटाइन, पुलिस मुख्यालय सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.