ETV Bharat / city

22 घंटे बाद नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल, श्रद्धालुओं ने ली राहत की सांस - naina devi

22 घंटे के बाद नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है. बता दें कि, भूस्खलन के चलते यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया था. जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, यातायात बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि पानी का रिसाव लगातार होने के कारण सड़क बहाल होने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग
फोटो
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:58 PM IST

बिलासपुर: करीब 22 घंटे के अंतराल के बाद नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है. इस मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर भूस्खलन हो गया था जिस कारण यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद था. मार्ग बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई थीं और टिप्पर व ट्रैक्टरों के द्वारा मलबे को उठाकर दूर फेंका गया. मलबे के आसपास किसानों की जमीनें होने के कारण मलबा स्पॉट पर नहीं फेंका जा सकता था, इसलिए सड़क मार्ग को बहाल करने में ज्यादा समय लग गया.

सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया था लेकिन मार्ग अवरूद्ध होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, वापस जाने वाले श्रद्धालुओं को अन्य दो विकल्प मार्गों जिनमें श्री नैना देवी-भाखड़ा नंगल और श्री नैना देवी -किरतपुर साहिब से वापस भेजा गया, लेकिन जो श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे उन्हें, परेशानी झेलनी पड़ी. मार्ग में श्रद्धालुओं की गाड़ियों की कतारें लग गयी और श्रद्धालु बस इस इंतजार में रहे कि रास्ता कब बहाल होगा, कई घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने इस मुख्य सड़क पर यातायात बहाल कर दिया और अब दोनों तरफ से यातायात बहाल हो गया है. जिसके बाद श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने राहत की सांस ली है. वहीं, स्थानीय पुजारियों ने भी लोक निर्माण विभाग का धन्यवाद किया है.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि, लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम दलबल सहित मौके पर तैनात थी. जेसीबी मशीनें, टिपर-ट्रैक्टर तैनात किए गए थे. इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता, सुपरवाइजर और पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद था ताकि जल्द से जल्द मार्ग को बहाल किया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पानी का रिसाव लगातार होने के कारण सड़क बहाल होने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर लोक निर्माण विभाग सड़कों पर यातायात बहाल करने में कृत संकल्प है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े.

ये भी पढ़ें : मंडी में 26 सितंबर से शुरू होगा अमृत महोत्सव, इतने दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बिलासपुर: करीब 22 घंटे के अंतराल के बाद नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है. इस मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नैना देवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर भूस्खलन हो गया था जिस कारण यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद था. मार्ग बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई थीं और टिप्पर व ट्रैक्टरों के द्वारा मलबे को उठाकर दूर फेंका गया. मलबे के आसपास किसानों की जमीनें होने के कारण मलबा स्पॉट पर नहीं फेंका जा सकता था, इसलिए सड़क मार्ग को बहाल करने में ज्यादा समय लग गया.

सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया था लेकिन मार्ग अवरूद्ध होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, वापस जाने वाले श्रद्धालुओं को अन्य दो विकल्प मार्गों जिनमें श्री नैना देवी-भाखड़ा नंगल और श्री नैना देवी -किरतपुर साहिब से वापस भेजा गया, लेकिन जो श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे उन्हें, परेशानी झेलनी पड़ी. मार्ग में श्रद्धालुओं की गाड़ियों की कतारें लग गयी और श्रद्धालु बस इस इंतजार में रहे कि रास्ता कब बहाल होगा, कई घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने इस मुख्य सड़क पर यातायात बहाल कर दिया और अब दोनों तरफ से यातायात बहाल हो गया है. जिसके बाद श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने राहत की सांस ली है. वहीं, स्थानीय पुजारियों ने भी लोक निर्माण विभाग का धन्यवाद किया है.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि, लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम दलबल सहित मौके पर तैनात थी. जेसीबी मशीनें, टिपर-ट्रैक्टर तैनात किए गए थे. इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता, सुपरवाइजर और पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद था ताकि जल्द से जल्द मार्ग को बहाल किया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पानी का रिसाव लगातार होने के कारण सड़क बहाल होने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर लोक निर्माण विभाग सड़कों पर यातायात बहाल करने में कृत संकल्प है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े.

ये भी पढ़ें : मंडी में 26 सितंबर से शुरू होगा अमृत महोत्सव, इतने दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.