ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : May 4, 2022, 5:02 PM IST

कांग्रेस में चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में स्वागत किया गया. परवाणू के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वागत सोलन ओल्ड डीसी आफिस के (Sukhvinder Singh Sukhu welcomed in Solan) पास कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

सोलन में सुक्खू का स्वागत: बोले- स्वच्छ छवि के नेता को मिलेगी टिकट, व्यवस्था परिवर्तन करना कांग्रेस का लक्ष्य: कांग्रेस में चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में स्वागत किया गया. परवाणू के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वागत सोलन ओल्ड डीसी आफिस के (Sukhvinder Singh Sukhu welcomed in Solan) पास कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला कांग्रेस कार्यालय के लिए रवाना हुए.

मानवता की मिसाल: रुद्रनाग में पहाड़ी पर फंसे कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गए सोनू ठाकुर: जिला कुल्लू के मशहूर स्नेक कैचर सोनू ठाकुर के द्वारा पहाड़ी से नीचे उतर कर कुत्ते को रेस्क्यू किया गया. वहीं, अब (Sonu Thakur rescued the dog) इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

शराब कांड मामलाः निष्कासित कांग्रेसी नेता के ठेकों से बरामद शराब की सैंपल की रिपोर्ट आई, हुआ बड़ा खुलासा: जहरीली शराब कांड मामले में अब एक बड़ा खुलासा (Illegal Liquor case in Himachal) हुआ है. हमीरपुर में निष्कासित कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर के शराब ठेकों से बरामद शराब जानलेवा नहीं पाई गई है. शराब कारोबारी नीरज के ठेकों से बरामद शराब में जानलेवा मेथनाॅल नहीं मिला है. कुछ प्रतिबंधित तत्व जरूर इस शराब में मिले हैं, लेकिन यह तत्व इतने घातक नहीं हैं की इससे किसी की जान चली जाए. हमीरपुर पुलिस को एफएसएल लैंब कंडाघाट (FSL Lamb Kandaghat) से मिली रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग बंद, दारचा तक भेजे जा रहे वाहन: कुल्लू जिले में बीते शाम से ही मौसम खराब बना हुआ है. मौसम के बदले मिजाज से ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है. वहीं, बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग को बंद करना पड़ा है. मनाली से लेह सड़क दारचा तक फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए खुली है. दारचा से आगे सड़क पर भी बर्फबारी हुई है, ऐसे में अभी भी सड़क पर बर्फ जमी हुई है. बर्फ के कारण वाहनों को आगे नहीं भेजा जा रहा है. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग फिलहाल वाहनों की आवाजाही के (Manali Leh road closed) लिए बंद हो गया है.

हमीरपुर में नहीं बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा खंड अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट: एजुकेशन हब हमीरपुर में फिलहाल स्कूलों के समय में बदलाव नहीं (School timing will not change in Hamirpur)होगा. समया सारणी में बदलाव को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय हमीरपुर ने सभी शिक्षा खंड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. समय में बदलाव के निर्णय को संबंधित स्कूलों की एसएमसी और स्कूल प्रबंधन की सहमति पर ही लागू किया जाएगा

BKU प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी AAP में शामिल, इन्होने भी पार्टी की ज्वाइन: हिमाचल भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने अपने समर्थकों सहित बुधवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन (Aninder Singh join Aam Aadmi Party) कर ली. उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सिरमौर जिले की राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है.

कांगड़ा जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत: हिमाचल प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सोलन ,कांगड़ा, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया (Alert issued regarding rain and hailstorm in himachal) गया है. वहीं, कांगड़ा के धौलाधार पर्वतों में बर्फबारी (snowfall on Dhauladhar mountains) के बाद तापमान में भारी गिरावट आयी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है.

नगर निगम शिमला: 19 जून से एडमिनिस्ट्रेटर राज लगना लगभग तय, जानें क्या रहेगा कारण: नगर निगम शिमला में एडमिनिस्ट्रेटर राज लगना लगभग तय है. राज्य सरकार आयुक्त को ही एडमिनिस्ट्रेटर की शक्तियां प्रदान (Administrator expected in Municipal Corporation Shimla)करेगी और जब तक नए पार्षदों का चयन नहीं हो जाता, तब तक शहर के विकास कार्य इत्यादि को लेकर सभी निर्णय एडमिनिस्ट्रेटर ही करेगा.

सोलन: यात्री ने 30 रुपये का नींबू पानी पीने से किया इनकार, ढाबा मालिक ने दर्ज करवाई FIR: गर्मी के मौसम में नींबू के दामों में काफी उछाल है, लेकिन एक गिलास नींबू के पानी का मामला ऑनलाइन शिकायत के बाद अब थाने जा (online complaint about lemonade)पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक मामला 13 अप्रैल का है जब एक हमीरपुर के यात्री ने शिमला – धर्मशाला वाया घागस रूट वाली एचआरटीसी बस में शिमला से हमीरपुर का सफर किया. इस दौरान लंच के लिए बस के यात्री रास्ते में एक ढाबे पर रुके. मामला कैसे थाने तक पहुंच गया, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

MANDI: PM मोदी की रैली के लिए जहां बनी थी पार्किंग, वहां अब हो रही अवैध डंपिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए प्रशासन ने खलियार के पास ब्यास नदी के किनारे (Beas river in Mandi)जिस स्थान को अस्थाई पार्किंग के लिए विकसित किया था, वो स्थान अब अवैध डंपिंग का एरिया बनकर रह (Illegal dumping is happening on the banks of Beas)गया है.

सोलन में सुक्खू का स्वागत: बोले- स्वच्छ छवि के नेता को मिलेगी टिकट, व्यवस्था परिवर्तन करना कांग्रेस का लक्ष्य: कांग्रेस में चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में स्वागत किया गया. परवाणू के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वागत सोलन ओल्ड डीसी आफिस के (Sukhvinder Singh Sukhu welcomed in Solan) पास कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला कांग्रेस कार्यालय के लिए रवाना हुए.

मानवता की मिसाल: रुद्रनाग में पहाड़ी पर फंसे कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गए सोनू ठाकुर: जिला कुल्लू के मशहूर स्नेक कैचर सोनू ठाकुर के द्वारा पहाड़ी से नीचे उतर कर कुत्ते को रेस्क्यू किया गया. वहीं, अब (Sonu Thakur rescued the dog) इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

शराब कांड मामलाः निष्कासित कांग्रेसी नेता के ठेकों से बरामद शराब की सैंपल की रिपोर्ट आई, हुआ बड़ा खुलासा: जहरीली शराब कांड मामले में अब एक बड़ा खुलासा (Illegal Liquor case in Himachal) हुआ है. हमीरपुर में निष्कासित कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर के शराब ठेकों से बरामद शराब जानलेवा नहीं पाई गई है. शराब कारोबारी नीरज के ठेकों से बरामद शराब में जानलेवा मेथनाॅल नहीं मिला है. कुछ प्रतिबंधित तत्व जरूर इस शराब में मिले हैं, लेकिन यह तत्व इतने घातक नहीं हैं की इससे किसी की जान चली जाए. हमीरपुर पुलिस को एफएसएल लैंब कंडाघाट (FSL Lamb Kandaghat) से मिली रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग बंद, दारचा तक भेजे जा रहे वाहन: कुल्लू जिले में बीते शाम से ही मौसम खराब बना हुआ है. मौसम के बदले मिजाज से ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है. वहीं, बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग को बंद करना पड़ा है. मनाली से लेह सड़क दारचा तक फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए खुली है. दारचा से आगे सड़क पर भी बर्फबारी हुई है, ऐसे में अभी भी सड़क पर बर्फ जमी हुई है. बर्फ के कारण वाहनों को आगे नहीं भेजा जा रहा है. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग फिलहाल वाहनों की आवाजाही के (Manali Leh road closed) लिए बंद हो गया है.

हमीरपुर में नहीं बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा खंड अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट: एजुकेशन हब हमीरपुर में फिलहाल स्कूलों के समय में बदलाव नहीं (School timing will not change in Hamirpur)होगा. समया सारणी में बदलाव को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय हमीरपुर ने सभी शिक्षा खंड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. समय में बदलाव के निर्णय को संबंधित स्कूलों की एसएमसी और स्कूल प्रबंधन की सहमति पर ही लागू किया जाएगा

BKU प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी AAP में शामिल, इन्होने भी पार्टी की ज्वाइन: हिमाचल भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने अपने समर्थकों सहित बुधवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन (Aninder Singh join Aam Aadmi Party) कर ली. उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सिरमौर जिले की राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है.

कांगड़ा जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत: हिमाचल प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सोलन ,कांगड़ा, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया (Alert issued regarding rain and hailstorm in himachal) गया है. वहीं, कांगड़ा के धौलाधार पर्वतों में बर्फबारी (snowfall on Dhauladhar mountains) के बाद तापमान में भारी गिरावट आयी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है.

नगर निगम शिमला: 19 जून से एडमिनिस्ट्रेटर राज लगना लगभग तय, जानें क्या रहेगा कारण: नगर निगम शिमला में एडमिनिस्ट्रेटर राज लगना लगभग तय है. राज्य सरकार आयुक्त को ही एडमिनिस्ट्रेटर की शक्तियां प्रदान (Administrator expected in Municipal Corporation Shimla)करेगी और जब तक नए पार्षदों का चयन नहीं हो जाता, तब तक शहर के विकास कार्य इत्यादि को लेकर सभी निर्णय एडमिनिस्ट्रेटर ही करेगा.

सोलन: यात्री ने 30 रुपये का नींबू पानी पीने से किया इनकार, ढाबा मालिक ने दर्ज करवाई FIR: गर्मी के मौसम में नींबू के दामों में काफी उछाल है, लेकिन एक गिलास नींबू के पानी का मामला ऑनलाइन शिकायत के बाद अब थाने जा (online complaint about lemonade)पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक मामला 13 अप्रैल का है जब एक हमीरपुर के यात्री ने शिमला – धर्मशाला वाया घागस रूट वाली एचआरटीसी बस में शिमला से हमीरपुर का सफर किया. इस दौरान लंच के लिए बस के यात्री रास्ते में एक ढाबे पर रुके. मामला कैसे थाने तक पहुंच गया, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

MANDI: PM मोदी की रैली के लिए जहां बनी थी पार्किंग, वहां अब हो रही अवैध डंपिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए प्रशासन ने खलियार के पास ब्यास नदी के किनारे (Beas river in Mandi)जिस स्थान को अस्थाई पार्किंग के लिए विकसित किया था, वो स्थान अब अवैध डंपिंग का एरिया बनकर रह (Illegal dumping is happening on the banks of Beas)गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.