ETV Bharat / city

16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता (Asian Women's Handball Championship) आगामी 7 से 14 मार्च तक कजाकिस्तान के अलमाटी में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में भारत की कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम भी भाग लेने के लिए शनिवार को रवाना हो गई. खास बात है कि भारतीय महिला टीम की कप्तानी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर करेंगी. बता दें कि प्रियंका ठाकुर इससे पहले भी भारतीय कनिष्ठ टीम की कप्तानी कर चुकी हैं साथ ही एशियन गेम्स के साथ काफी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं.

Asian Women's Handball Championship
16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 5:26 PM IST

बिलासपुर: 16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता आगामी 7 से 14 मार्च तक कजाकिस्तान के अलमाटी में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में भारत की कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम भी भाग लेने के लिए शनिवार को रवाना हो गई. महिला हैंडबॉल में देश विदेश अपनी अलग पहचान बना चुकी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ी भी टीम की सदस्य हैं.

खास बात है कि भारतीय महिला टीम की कप्तानी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर (Asian Women's Handball Championship) करेंगी. बता दें कि प्रियंका ठाकुर इससे पहले भी भारतीय कनिष्ठ टीम की कप्तानी कर चुकी हैं साथ ही एशियन गेम्स के साथ काफी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ियों में भावना शर्मा, चेतना, संजना कुमारी के साथ कप्तान प्रियंका ठाकुर शामिल है.

भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम (Indian junior women's handball team) में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ियों के चयन से बिलासपुर में खुशी की लहर है. भारतीय कनिष्ठ महिला टीम के कोच सुनील कुमार, सचिन चौधरी व सन्ध्या टीपी रहेंगे. सांसद बृजेन्द्र सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे, निदेशक रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड प्रेम चन्द लोहचप, भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव तेजराज सिंह, सहायक निदेशक रेलवे बोर्ड जसबीर बिस्ला, कोर्डिनेटर परवीन सिंह, जुगमिंद्र सिंह सह सचिव ने भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम को आज कजाकिस्तान के अलमाटी में होने वाली कनिष्ठ महिला हैंडबॉल एशियन प्रतियोगिता के लिए रवाना किया.

Asian Women's Handball Championship
16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

सांसद बृजेन्द्र सिंह व भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने टीम व कोच को बधाई दी व उम्मीद जताई कि टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल ले कर आएगी. हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, ऊना हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष परवीन दुबे, महासचिव मुनीश राणा, दीपक ठाकुर, रणदीप, सतिंदर, मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर, एस आर चौहान,आई आर शर्मा, के आर रत्न, जयपाल शर्मा, कर्ण चन्देल ने मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की पांचों खिलाड़ियों व टीम इंडिया को बधाई दी है व बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर के साथ भावना शर्मा, जस्सी, चेतना व संजना कुमारी की भारतीय टीम में चयन पर प्रसन्नता प्रकट की है. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वह एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी व देश को मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

ये भी पढ़ें- सदन में वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, बोले: अपनी खलड़ी में रहें वन मंत्री

बिलासपुर: 16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता आगामी 7 से 14 मार्च तक कजाकिस्तान के अलमाटी में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में भारत की कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम भी भाग लेने के लिए शनिवार को रवाना हो गई. महिला हैंडबॉल में देश विदेश अपनी अलग पहचान बना चुकी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ी भी टीम की सदस्य हैं.

खास बात है कि भारतीय महिला टीम की कप्तानी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर (Asian Women's Handball Championship) करेंगी. बता दें कि प्रियंका ठाकुर इससे पहले भी भारतीय कनिष्ठ टीम की कप्तानी कर चुकी हैं साथ ही एशियन गेम्स के साथ काफी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ियों में भावना शर्मा, चेतना, संजना कुमारी के साथ कप्तान प्रियंका ठाकुर शामिल है.

भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम (Indian junior women's handball team) में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ियों के चयन से बिलासपुर में खुशी की लहर है. भारतीय कनिष्ठ महिला टीम के कोच सुनील कुमार, सचिन चौधरी व सन्ध्या टीपी रहेंगे. सांसद बृजेन्द्र सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे, निदेशक रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड प्रेम चन्द लोहचप, भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव तेजराज सिंह, सहायक निदेशक रेलवे बोर्ड जसबीर बिस्ला, कोर्डिनेटर परवीन सिंह, जुगमिंद्र सिंह सह सचिव ने भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम को आज कजाकिस्तान के अलमाटी में होने वाली कनिष्ठ महिला हैंडबॉल एशियन प्रतियोगिता के लिए रवाना किया.

Asian Women's Handball Championship
16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

सांसद बृजेन्द्र सिंह व भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने टीम व कोच को बधाई दी व उम्मीद जताई कि टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल ले कर आएगी. हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, ऊना हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष परवीन दुबे, महासचिव मुनीश राणा, दीपक ठाकुर, रणदीप, सतिंदर, मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर, एस आर चौहान,आई आर शर्मा, के आर रत्न, जयपाल शर्मा, कर्ण चन्देल ने मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की पांचों खिलाड़ियों व टीम इंडिया को बधाई दी है व बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर के साथ भावना शर्मा, जस्सी, चेतना व संजना कुमारी की भारतीय टीम में चयन पर प्रसन्नता प्रकट की है. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वह एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी व देश को मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

ये भी पढ़ें- सदन में वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, बोले: अपनी खलड़ी में रहें वन मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.