ETV Bharat / city

बिलासपुर: खेल-खेल में डंपिंग साइट को बनाया लघु वाटिका

प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहण शिक्षा खंड स्वारघाट के बच्चों को उपायुक्त जिला बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के माध्यम से 'स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गत 'खेल खेल में स्वच्छता का पाठ' गतिविधि के लिए चुना गया था. इस गतिविधि में बच्चों ने उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार न केवल डंपिंग साइट को समाप्त किया बल्कि यहां पर एक लघु वाटिका भी विकसित करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 6:27 PM IST

Primary School  Dagdahan
खेल-खेल में डंपिंग साइट को बनाया लघु वाटिका

बिलासपुर: प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहण शिक्षा खंड स्वारघाट के बच्चों को उपायुक्त जिला बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के माध्यम से 'स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गत 'खेल खेल में स्वच्छता का पाठ' गतिविधि के लिए चुना गया था.

इस गतिविधि में बच्चों ने उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार न केवल डंपिंग साइट को समाप्त किया बल्कि यहां पर एक लघु वाटिका भी विकसित करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस वाटिका में पॉलिथीन के कचरे से बनाई गई ईंटों ,प्लास्टिक की खाली बोतलों, टायर आदि का इस्तेमाल किया गया और बिल, आंवला, जामुन, एलोवेरा आदि फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए और अनेक प्रकार के फूल इस वाटिका में लगाए गए.

Primary School  Dagdahan
खेल-खेल में डंपिंग साइट को बनाया लघु वाटिका

लगभग 400 वर्ग मीटर में फैले कूड़े के ढेर को एक वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए स्थानीय युवक मंडल, महिला मंडल और गांव के प्रबुद्ध लोगों ने अपना भरपूर योगदान दिया. पहले जहां गंदगी फैली हुई थी अब वहां पर एक सुंदर वाटिका बनाई गई है जो कि अब बच्चों और स्कूल के प्रयासों से सब कुछ सम्भव हुआ है स्थानीय ग्रामीणों ने जहां स्कूल प्रसाशन का सहयोग किया. वहीं, अब स्कूल के बच्चों व अध्यापकों की ग्रामीण सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश में सभी बच्चों के लिए खुले School, पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सारे फैसले

बिलासपुर: प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहण शिक्षा खंड स्वारघाट के बच्चों को उपायुक्त जिला बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के माध्यम से 'स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गत 'खेल खेल में स्वच्छता का पाठ' गतिविधि के लिए चुना गया था.

इस गतिविधि में बच्चों ने उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार न केवल डंपिंग साइट को समाप्त किया बल्कि यहां पर एक लघु वाटिका भी विकसित करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस वाटिका में पॉलिथीन के कचरे से बनाई गई ईंटों ,प्लास्टिक की खाली बोतलों, टायर आदि का इस्तेमाल किया गया और बिल, आंवला, जामुन, एलोवेरा आदि फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए और अनेक प्रकार के फूल इस वाटिका में लगाए गए.

Primary School  Dagdahan
खेल-खेल में डंपिंग साइट को बनाया लघु वाटिका

लगभग 400 वर्ग मीटर में फैले कूड़े के ढेर को एक वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए स्थानीय युवक मंडल, महिला मंडल और गांव के प्रबुद्ध लोगों ने अपना भरपूर योगदान दिया. पहले जहां गंदगी फैली हुई थी अब वहां पर एक सुंदर वाटिका बनाई गई है जो कि अब बच्चों और स्कूल के प्रयासों से सब कुछ सम्भव हुआ है स्थानीय ग्रामीणों ने जहां स्कूल प्रसाशन का सहयोग किया. वहीं, अब स्कूल के बच्चों व अध्यापकों की ग्रामीण सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश में सभी बच्चों के लिए खुले School, पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सारे फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.