ETV Bharat / city

बिलासपुर में स्काउट्स एंड गाइड्स की स्टेट काउंसिल की बैठक आयोजित, शिक्षा मंत्री रहे मौजूद - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जिला बिलासपुर में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्टेट काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश भर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं, इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होती रही है, लेकिन, विशेष कारणों के चलते उन्हें उपाध्यक्ष होने के नाते इस बैठक में जाने का दायित्व दिया गया था.

State Council meeting of Scouts and Guides held in Bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:50 PM IST

बिलासपुर: वीरवार को जिला बिलासपुर में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्टेट काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस बैठक में प्रदेश भर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होती रही है, लेकिन, विशेष कारणों के चलते उन्हें उपाध्यक्ष होने के नाते इस बैठक में जाने का दायित्व दिया गया था.

बैठक में वर्ष 2018-19, 19-20 और 20-21 के दौरान की गई गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. साथ ही दो वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट को भी पारित किया गया. इसके अलावा चुनाव भी बैठक के दौरान करवाया गया. उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है जो कि शिक्षा का उद्देश्य होता है.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस प्रकार यह संस्था उत्तम कोटि के नागरिक पैदा करने की पाठशाला है. उन्होंने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से हिमाचल में उल्लेखनीय काम हो रहा है, यह राज्य छोटा है लेकिन काम बड़ा है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश भर से स्काउट्स को सम्मानित भी किया गया और साथ में प्रत्येक जिले की उपलब्धि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- आशा कुमारी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, उपचुनाव में जीत का किया दावा

बिलासपुर: वीरवार को जिला बिलासपुर में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्टेट काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस बैठक में प्रदेश भर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होती रही है, लेकिन, विशेष कारणों के चलते उन्हें उपाध्यक्ष होने के नाते इस बैठक में जाने का दायित्व दिया गया था.

बैठक में वर्ष 2018-19, 19-20 और 20-21 के दौरान की गई गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. साथ ही दो वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट को भी पारित किया गया. इसके अलावा चुनाव भी बैठक के दौरान करवाया गया. उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है जो कि शिक्षा का उद्देश्य होता है.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस प्रकार यह संस्था उत्तम कोटि के नागरिक पैदा करने की पाठशाला है. उन्होंने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से हिमाचल में उल्लेखनीय काम हो रहा है, यह राज्य छोटा है लेकिन काम बड़ा है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश भर से स्काउट्स को सम्मानित भी किया गया और साथ में प्रत्येक जिले की उपलब्धि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- आशा कुमारी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, उपचुनाव में जीत का किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.