ETV Bharat / city

श्रद्धालुओं के लिए खुला मां श्री नैनादेवी का दरबार, करीब 70 दिन बाद दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त - shaktipeeth in himachal

हिमाचल प्रदेश में काफी लंबे समय बाद मंदिरों और शक्तिपीठ को दर्शन के लिए खोलने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है. आज से श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं. शक्तिपीठ श्री नैना देवी में भी काफी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. मंदिर न्यास द्वारा कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

sree-naina-devi-shaktipeeth-open-for-devotees
फोटो.
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 11:30 AM IST

बिलासपुर: कोरोना कर्फ्यू में छूट के बाद करीब 70 दिन बाद हिमाचल में विश्वविख्यात शक्तिपीठों को दर्शन के लिए खोल दिया गया है. बिलासपुर में स्थित श्री नैनादेवी शक्तिपीठ भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. श्रद्धालु कोविड नियमों का पालन करते हुए मां नैनादेवी के दर्शन कर रहे हैं.

पिछले कई दिनों से मंदिर बंद होने के कारण इन धार्मिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन आज फिर से यह धार्मिक स्थल ऊंचे जयकारों से गूंज रहे हैं. प्रदेश सहित पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कोविड नियमों का हो रहा पालन

मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी के द्वारा कोविड-19 महामारी के तमाम नियमों की पालना की जा रही है. माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु मास्क लगाकर एक-एक करके मंदिर में जा रहे हैं. इसके अलावा सिंगल लाइन में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अंदर भेजा जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है, ताकि दर्शन के लिए आने वाले लोग इस महामारी से सुरक्षित रह सकें. मंदिर के मुख्य द्वार के पास ऑटोमेटिक सेनेटाइज मशीनें लगाई गई हैं. श्रद्धालु खुद को सेनेटाइज करके ही मंदिर में जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कृषि के ऋषि की सीख से दोगुनी होगी हिमाचली किसानों की आय, सवा लाख किसान सीख चुके हैं नेचुरल फार्मिंग

बिलासपुर: कोरोना कर्फ्यू में छूट के बाद करीब 70 दिन बाद हिमाचल में विश्वविख्यात शक्तिपीठों को दर्शन के लिए खोल दिया गया है. बिलासपुर में स्थित श्री नैनादेवी शक्तिपीठ भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. श्रद्धालु कोविड नियमों का पालन करते हुए मां नैनादेवी के दर्शन कर रहे हैं.

पिछले कई दिनों से मंदिर बंद होने के कारण इन धार्मिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन आज फिर से यह धार्मिक स्थल ऊंचे जयकारों से गूंज रहे हैं. प्रदेश सहित पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कोविड नियमों का हो रहा पालन

मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी के द्वारा कोविड-19 महामारी के तमाम नियमों की पालना की जा रही है. माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु मास्क लगाकर एक-एक करके मंदिर में जा रहे हैं. इसके अलावा सिंगल लाइन में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अंदर भेजा जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है, ताकि दर्शन के लिए आने वाले लोग इस महामारी से सुरक्षित रह सकें. मंदिर के मुख्य द्वार के पास ऑटोमेटिक सेनेटाइज मशीनें लगाई गई हैं. श्रद्धालु खुद को सेनेटाइज करके ही मंदिर में जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कृषि के ऋषि की सीख से दोगुनी होगी हिमाचली किसानों की आय, सवा लाख किसान सीख चुके हैं नेचुरल फार्मिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.