बिलासपुरः शिवा टैक्सी यूनियन घुमारवीं के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने टैक्सी ऑपरेटर्स को आ रही समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत करवाया.
टैक्सी यूनियन के प्रधान यशपाल ने बताया कि घुमारवीं में काफी समय से टैक्सी स्टैंड की स्थायी सुविधा न होने की वजह से टैक्सी ऑपरेटर्स को अपनी गाड़ियां खड़ी करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. गाड़ियों को सड़क किनारे दुकानों के सामने खड़ा करना पड़ता है. जिससे दुकानदारों को परेशानी हो रही है.
उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर टैक्सी यूनियन कई बार ज्ञापन दे चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. इस समस्या को लेकर टैक्सी चालकों ने 2015 में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन भी किया था, जिसे उस समय के एसडीएम ने यह कह कर खत्म करवाया था कि टैक्सी चालकों को टैक्सी स्टैंड की सुविधा जल्द दी जाएगी, लेकिन समस्या अभी तक समस्या का सामाधान नहीं हो पाया.
वहीं, टैक्सी यूनियन के सह सचिव सतीश कुमार ने बताया कि घुमारवीं में लगभग 70 टैक्सी चालक हैं. जिनकी रोजी रोटी केवल टैक्सी से ही चलती है. एक तरफ तो करोना महामारी की वजह से टैक्सी चालकों को सवारियां नहीं मिल रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ टैक्सी स्टैंड की सही सुविधा न होने से समस्या और ज्यादा बढ़ गयी है.
इसके अलावा ज्ञापन में उन्होंने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग से मांग की है कि टैक्सी ऑपरेटरों को टैक्सी स्टैंड की स्थायी सुविधा मुहैया करवायी जाए. बस स्टैंड के अंदर 5 टैक्सियों के लिए काउंटर व एक बूथ की व्यवस्था करवाई जाए. इसके अलावा बस स्टैंड के बाहर 10 गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था भी की जाए.
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने भी टैक्सी ऑपरेटर्स को आश्वासन दिया है कि घुमारवीं में जल्द ही टैक्सी स्टैंड बनाया जाएगा, ताकि किसी भी टैक्सी ऑपरेटर्स को कोई समस्या न हो.