बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नववर्ष की पूर्व संध्या में भारी रौनक देखने को मिली. नव वर्ष को लेकर माता के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों और लाइटों की रोशनी से सजाया गया है. वहीं, नए साल की शुरूआत पर श्री नैना देवी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को खानपान के लिए खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से लंगर भी लगाए गए हैं.
पंजाब और हरियाणा की समाजसेवी संस्थाएं विभिन्न प्रकार के व्यंजन श्रद्धालुओं को परोस रहे हैं. दूर-दूर तक मां के मंदिर के मनमोहक दृश्य मनों प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा है. मंदिर की सजावट का कार्य सेवा सोसायटी लुधियाना के द्वारा किया गया है.
श्रद्धालु एवं पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी
श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए पंजाब के समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा निशुल्क खानपान की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु नववर्ष का आगाज करने के लिए हिमाचल के शक्तिपीठ पर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल पर बेरोजगार युवाओं को तोहफा, पुलिस के 1334 पद भरने को मिली मंजूरी